Koffee With Karan 8: करण जौहर एक बार फिर अपने मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 के साथ कमबैक कर रहे हैं. शो के प्रीमियर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच ‘कॉफी विद करण 8’ के सेट्स से हाल ही मे करण जौहर ने बीटीएस वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने शो के सेट से लेकर आइकॉनिक काउच और लीजेंडरी मग के भी दीदार कराए थे.


इन सबके बीच फैंस ‘कॉफी विद करण’ की गेस्ट लिस्ट जानने को भी बेताब हो रहे हैं. इसी के साथ अब कईं सेलेब्स के नाम भी सामने आने लगे हैं जो इस शो में शिरकत करेंगे. वहीं अब बीटाउन के मोस्ट पॉवरफुल कपल के भी इस शो में नजर आने की चर्चा है. चलिए जानते हैं ये जोड़ी कौन है?


कॉफी विद करण’ में नजर आएगी बॉलीवुड की पावरफुल जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 में इस बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मशहूर कॉफी काउच पर बैठकर करण जौहर के ट्रिकी सवालों के जवाब दे सकते हैं. बता दें दीपिका और रणवीर  पहली बार इस शो में एक साथ नजर आएंगें. रिपोर्ट्स की मानें तो करण अपने इस मोस्ट अवेटेड शो के सीजन 8 की शुरुआत दीपिका और रणवीर के साथ ही कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि करण जौहर ने दीपिका और रणवीर सिंह के साथ एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है और इसके अगले हफ्ते 26 अक्टूबर प्रीमियर होने की तैयारी हो रही है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि शो पर करण जौहर के साथ दीपिका और रणवीर ने अपने रिश्ते सहित कई मुद्दों पर दिल खोलकर बात की.


कॉफी विद करण 8’ के ये हैं एक्सेपेक्टेड गेस्ट
वहीं शो के एक्सपेक्टेड गेस्ट में कार्तिक आर्यन से लेकर सिंघम जोड़ी रोहित शेट्टी और अजय देवगन,  सारा अली खान और अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के भी शो में शिरकत करने के रुमर्स हैं. हालांकि अभी शो की कंफर्म गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है. 


बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 8 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगा. ये शो 26 अक्टूबर 2023 को ऑनएयर होगा.