Anupamaa ShowTrack Changed After Nitesh Pandey Death: जसवीर कौर अनुपमा शो में नजर आ रही थीं. रुपाली गांगुली के इस शो में जसवीर देविका की भूमिका निभा रही थीं. लेकिन इन दिनों जसवीर शो से गायब नजर आ रही है. जसवीर तब से शो में नहीं दिखाई दीं जब से नितेश पांडे का निधन हो हुआ. उनके को-एक्टर नितेश पांडे की मौत 23 मई को हुई थी. एक्टर के निधन के बाद जसवीर ने नितेश के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे अपने को एक्टर को याद करती दिखीं. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा था कि वे नितेश के साथ काम करना बहुत मिस कर रही हैं.
क्या बोलीं अनुपमा शो की एक्ट्रेस जसवीर कौर
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया कि जसवीर ने अनुपमा शो में अपने ट्रैक को लेकर कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि वे इस शो पर वापसी करेंगी और उनका ट्रैक चलेगा या नहीं. उन्होंने बताया- तीन महीने पहले मैंने अनुपमा शो के लिए शूट किया था. जब अनुज कपाड़िया हाउस छोड़ते हैं और मुंबई चले जाते हैं, वो मेरा आखिरी ट्रैक था.'
अनुपमा में होनी थी देविका की शादी?
उन्होंने आगे कहा- 'उस ट्रैक में नितेश औऱ मेरे कैरेक्टर को एक किया जा रहा था, दोनों की शादी कराई जानी थी. लेकिन अचानक नितेश की मौत से सब कुछ रुक गया. बाद में शो का ट्रैक बदल दिया गया. मेरे ट्रैक को होल्ड पर डाल दिया गया.' उन्हें ये भी नहीं पता कि नितेश के कैरेक्टर में किसी और एक्टर को एप्रोच किया गया. इसके लिए भी उन्हें कोई जानकारी नहीं.
एक्ट्रेस ने कहा-'मैं आशा करती हूं कि अनुपमा शो में मेरा ट्रैक दोबारा रिवाइव हो. फिलहाल मुझे कोई आइडिया नहीं है कि शो में मेरा ट्रैक दोबारा आएगा कि नहीं. यकीनन प्रोडक्शन टीम के पास कोई बेहतर प्लैन होगा. क्योंकि देविका शो में बहुत अहम रोल है.'