बिग बॉस 14 के रनर-अप रहे राहुल वैद्य ने 16 जुलाई को मुंबई में गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी की. शादी के बाद कपल ने संगीत समारोह भी रखा, जिसमें बिग बॉस 14 उनके साथ रहे कंटेस्टेंट्स और दोस्तों ने हिस्सा लिया. इसमें सिंगर जान कुमार शानू मौजूद नहीं थे. बिग बॉस 14 के घर में जान और राहुल के बीच अच्छी बॉन्डिंग नहीं थी. दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी. 


जान कुमार सानू ने जूम दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह  राहुल और दिशा को शादी के लिए शुभकामनाएं देते हैं लेकिन अगर वे उन्हें आमंत्रित करते, तो फिर वह शादी में नहीं जाते.


शादी में नहीं बुलाया गया


जान कुमार ने कहा, "मैं राहुल और दिशा को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे खुशी है कि महामारी के बीच उन्होंने शादी कर ली. उनकी शादी बिल्कुल खूबसूरत थी और यह किसी परियों की कहानी जैसी लग रही थी. मैं (शादी के लिए) आमंत्रित नहीं किए जाने से बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं."


बुलाने पर राहुल की शादी में नहीं होते शामिल


जान ने आगे कहा, "राहुल की अपनी गेस्ट लिस्ट थी और मुझे लगता है कि मुझे उसका सम्मान करना होगा. लेकिन मैं दुखी नहीं हूं बल्कि उनके लिए बहुत खुश हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो राहुल ने मुझे आमंत्रित किया होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं जाता क्योंकि कुछ चीजें हैं जो हमारे बीच खत्म गई हैं."






शादी की दी शुभकामनाएं


जान कुमार सानू ने कहा,"इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह बहुत अच्छा करेंगे और उनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखी रहेगा." बता दें कि  राहुल और दिशा की शादी की पूरे देश में चर्चा हुई. दोनों की शादी समारोह 3 दिन तक चला. इन समारोह में कई टीवी सेलेब्स भी अलग-अलग दिन शामिल हुए.  


ये भी पढ़ें-


Bharti Singh से लेकर Anjali Anand तक, टीवी की वो 8 प्लस साइज अभिनेत्रियां जिन्होंने खूबसूरती और टैलेंट के दम पर जमाई अपनी धाक


शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जानें पूरा मामला