✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

Bharti Singh से लेकर Anjali Anand तक, टीवी की वो 8 प्लस साइज अभिनेत्रियां जिन्होंने खूबसूरती और टैलेंट के दम पर जमाई अपनी धाक

एबीपी न्यूज़   |  29 Jul 2021 07:42 AM (IST)
1

हमारा देश एक ऐसी जगह है जहां कुछ मापदंडों के आधार पर सुंदरता को मापा जाता है. और अगर कोई महिला इन मापदंडों में फिट नहीं बैठती तो वो 'खूबसूरत' नहीं हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में आज भी कई जगह ये प्रथा आपको देखने को मिल जाएगी. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ने यहां लोगों की बातों की परवाह ना करते हुए अपने टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाया और ये साबित किया की प्रतिभा किसी आकार और रंग की मोहताज नहीं होती. आज हम इस रिपोर्ट में आपको ऐसी ही कुछ हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं जो प्लस साइज होते हुए भी टीवी इंडस्ट्री पर राज करती हैं. और फैन्स के बीच काफी फेमस भी है. ये महिलाएं पतली नहीं, बल्कि प्रतिभाशाली, आत्मविश्वासी, मोटी और शानदार हैं.

2

चांदनी भगवानानी - छोटे पर्दे के सबसे फेमस चेहरों में से एक, चांदनी भगवानानी उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो न केवल अच्छी दिखती हैं, बल्कि प्रतिभा से भी भरपूर हैं. सबसे लोकप्रिय बाल कलाकारों में से एक होने से लेकर कई टेलीविज़न शो में मेनलीड तक, उनका करियर काफी शानदार रहा है. अपने वजन के बारे में बात करते हुए कहा था कि, मैं बचपन से टेलीविजन उद्योग का हिस्सा रही हूं और मुझे पता है कि ये कैसे काम करता है. टेलीविजन अभिनेत्रियां जो मुख्य भूमिकाएं निभाती हैं, वो सुंदर और दुबली-पतली हैं, जबकि मैं थोड़ी मोटी हूं. लेकिन मैं एक ऐसा शो करना चाहती थी जिसमें मेरी जैसी लड़की काम कर सके. और उसके सपनों को दिखाया जाए.

3

वाहबिज दोराबजी - इस पारसी सुंदरता को कौन नहीं जानता. वाहबिज दोराबजी एक फेमस टेलीविजन अभिनेत्री हैं जो प्यार की ये एक कहानी और बहू हमारी रजनीकांत में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि, व्यक्तित्व और अपनी पहचान होना बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन इन दिनों वो अपनी तबीयत की वजह से अपने आपको फिट करने में लगी हुई है.

4

पुष्टि शक्ति - माही वे में इस खूबसूरत महिला को 'माही तलवार' के नाम से कौन याद नहीं करता. पुष्टी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली प्लस साइज टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं, अपने एक इंटरव्यू में पुष्टि ने कहा था कि, एक वक्त था जब मैंने सोचा था - हाय मैं तो बहुत मोटी हूं. जब मैं थिएटर कर रही थी, तो बहुत से लोग मेरे पास आते थे और कहते थे कि तुम बहुत सुंदर हो लेकिन काश तुम कुछ वजन कम करलो. और इस बात से मुझे चिढ़ होती थी. तब मैंने सोचा- लेकिन ये तो मैं हूँ! तुम मुझे इस तरह क्यों पसंद नहीं कर सकते?.

5

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अनन्या के किरदार से फेमस हुई अक्षय छोटे पर्दे की उन प्लस साइज एक्ट्रेस में से एक हैं जो न केवल खूबसूरत हैं बल्कि टैलेंटिड भी हैं. उन्होंने अपने साइज के बारे में बात करते हुए कहा था कि, हमारे समाज में सुडौल महिलाओं को अक्सर नीची नजर से देखा जाता है. इस सोच को और बॉडी शेमिंग को रोकने के लिए अक्षय ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर को बोल्ड कैप्शन के साथ शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, हमें, महिलाओं के रूप में, परफेक्ट होने के इस पूरे संक्षेप से बाहर निकलने की जरूरत है! दुर्भाग्य से, परफेक्ट को हमेशा गोरा, पतला, पूरी तरह से ढके हुए कपड़े पहने हुए, अच्छे शिष्टाचार और आज्ञाकारी के रूप में चित्रित किया गया है. खैर, हमें जरूरत है इसे दूर करें. जब तक आप खुद से प्यार करते हैं, आप सही हैं और किसी को भी आपके आत्मविश्वास को नष्ट करने का अधिकार नहीं है कि आप कौन हैं. पतला, मोटा, गोरा, गहरा, लंबा, छोटा - आप सुंदर हैं.

6

भारती सिंह - भारतीय टेलीविजन की हंसी की रानी भारती सिंह की सारी दुनिया फैन है. भारती प्लस साइज होते हुए भी खुद को लेकर बहुत कॉन्फिडेंस है. भारती अपने वजन को वरदान मानती हैं. अपने एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था कि, मैं काफी वक्त से ऐसी ही हूं औ हर छह महीने में पूरी बॉडी का टेस्ट करवाती हूं. जब मैं पैदा हुई थी तो एक ओवरवेट बच्चा थी. साथ ही, एक पंजाबी होने के नाते, मुझे खाने का शौक है. मेरा वजन कम करने की कोई योजना नहीं है. वास्तव में, मेरा वजन आज मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद है.

7

अंजली आनंद – अंजली टीवी का नया चेहरा है. उन्होंने टीवी शो ढाई किलो प्रेम के साथ अपने करियर शुरुआत की थी. वो इंडिया की फेमस प्लस-साइज मॉडल में से एक है. अपने साइज के बारे में बात करते हुए अंजली ने बताया था कि, ये इस देश के लिए अलग-अलग लोगों के बारे में अपनी धारणा बदलने का समय है. मैं गर्व से कहती हूं कि मैं भीड़ का हिस्सा नहीं हूं, मैं छह फीट लंबी हूं, मैं एक मॉडल हूं.

8

रिताशा राठौर – टीवी की ये एक्ट्रेस एक ऐसी महिला है जो कभी भी अपने वजन को लेकर असहज नहीं होती. टीवी पर 'बढ़ो बहू' के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऑफ-स्क्रीन बहुत ही शांत और सरल है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, मुझे अपने शरीर को स्वीकार करने और इसके साथ ठीक होने में काफी समय लगा. बेशक, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, मुझे पता है कि मुझे अपना वजन कम करना चाहिए, लेकिन विशुद्ध रूप से एक सौंदर्य चीज के रूप में मुझे पता है कि मैं हूं बहुत प्यारी, सेक्सी और सुंदर हूं. औऱ मैंने ये ठान लिया है कि, चाहे कुछ भी हो और मुझे लोगों की बात नहीं सुननी चाहिए.

9

डेलनाज ईरानी - डेलनाज टीवी और बॉलीवुड दोनों में सबसे लोकप्रिय नामों में से एक है. वो दो दशकों से अधिक समय से अपनी एक्टिंग से हमारा मनोरंजन कर रही हैं. अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, शाइना एनसी के लिए चलने से लेकर प्लस-साइज फैशन ब्रांड के लिए हाल ही में रैंप वॉक तक, मैंने यह सब आत्मविश्वास के साथ किया है. जब लोग मुझे देखते हैं, तो मैं चाहती हूं कि वो एक मजबूत आत्मविश्वास से भरी मोटी औरतें देखें, जो उन सभी चीजों को कर रही हैं जो वो पतली महिलाओं के साथ करती हैं. हां, मैं प्लस साइज हूं और रैंप वॉक कर सकती हूं. मैं एक प्लस साइज हूं और मैं लगभग सभी फैशन ट्रेंड को रॉक कर सकती हूं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • टेलीविजन
  • Bharti Singh से लेकर Anjali Anand तक, टीवी की वो 8 प्लस साइज अभिनेत्रियां जिन्होंने खूबसूरती और टैलेंट के दम पर जमाई अपनी धाक
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.