Indian Idol: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का नया सीजन फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इसमें सिंगर मेनुका पौडेल को इंट्रोड्यूस किया गया. मेनुका देख नहीं सकती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से जजेस और फैंस को इंप्रेस कर दिया है.


छलक पड़े श्रेया घोषाल के आंसू
मेनुका जैसे ही स्टेज पर आती हैं तो वो 'ओ पालन हारे' सॉन्ग गाती हैं. बता दें कि इस गाने को ओरिजिनली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. मेनुका की आवाज में इस गाने को सुनकर तीनों जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार सानू बेहद इंप्रेस दिखे. वहीं श्रेया घोषाल तो अपने आंसू नहीं रोक सकीं और फूट-फूट कर रोने लगती हैं.


इसके बाद श्रेया, विशाल और कुमार सानू मेनुका को स्टेज पर ज्वॉइन करते हैं. श्रेया और मेनुका बाजीराव मस्तानी का सॉन्ग 'मोहे रंग दो लाल' गाती हैं. मेनुका की सिंगिंग जजेस के दिल को छू जाती है और सभी जज उनकी तारीफ करते हैं.


यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट


श्रेया का ये नैचुरल अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही मेनुका पौडेल की सिंगिंग के भी कायल नजर आए और उन्हें विनर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए. लूप पर इसे सुन रही हूं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत टैलेंटेड है. उफ्फ, श्रेया के इमोशन्स बहुत प्योर हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- मेरे पास इस टैलेंट के लिए कोई शब्द नहीं है और श्रेया जी को मैंने पहली बार इतना इमोशनल होते हुए देखा है. ये हैं रियल इमोशन्स. एक यूजर ने लिखा- ये विनर है. मैंने श्रेया मैम और मेनुका को साथ में गाते हुए भी सुना है. ये जीत डिजर्व करती हैं.







 


ये भी पढ़ें- 'मेरा दिल इंडियन है...' कनेडियन नागरिकता विवाद पर बोले Akshay Kumar, कहा- 'मैं सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वालों में से एक हूं'