Akshay Kumar On Canadian Citizenship: अक्षय कुमार अपनी कनाडा की नागरिकता को लेकर खूब ट्रोल हो चुके हैं. वहीं इस साल 15 अगस्त को उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है. अब भारत की नागरिकता मिलने के बाद एक्टर ने पहली बार इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अक्षय कुमार ने इस मामले पर बात रखी है. एक्टर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले रखी थी.


कनाडा की नागरिकता पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में टाइम्स नॉओ नवभारत से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने इस विषय पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं तो मुझे कनाडा में बिजनेस करने का मौका मिल गया था तो मैं वहां चला गया था. उस बीच मेरी एक दो फिल्में रह गई थीं और वो हिट हो गईं तो मैं फिर आ गया.'



अक्षय ने टैक्स पर कही ये बात
एक्टर आगे कहते हैं कि 'दिल मेरा हिंदुस्तानी है. कनाडा की नागरिकता के बावजूद मैं अपने सारे टैक्स का भुगतान करता हूं. मैं सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वालों में से हूं. मुझे नहीं पता था कि लोगों को इतना फर्क पड़ता है.' 


कहा - मैं यहां रहता हूं...
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं यहां रहता हूं, मैं यहां काम करता हूं. करीब 8-9 साल पहले मैं आखिरी बार कनाडा गया था. लेकिन अगर इसके बावजूद भी अगर ये एक प्वाइंट है तो मैंने कहा कि ये भी करते हैं. मैंने अप्लाई किया और डेढ़ साल लगे सिटिजनशिप मिलने में. क्योंकि लॉकडाउन लग गया. फिर मुझे नागरिकता मिल गई. और संयोग था कि 15 अगस्त को ही मुझे मिला.'


एक्टर ने बताया ट्विंकल खन्ना को ट्रोलिंग से नहीं पड़ता कोई फर्क 
वहीं इंडिया टुडे से बातचीत में अक्षय कुमार ने ये भी कहा कि उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्टर ने कहा- लोग ट्रोल करते हैं ताकि मुझ पर कोई असर हो और जब कुछ नहीं होता तो वो लोग खुद वापस अपने काम पर चले जाते हैं


'मिशन रानीगंज' को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स
वहीं साल में 4 से 5 फिल्में करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें: World Mental Health Day 2023: कई सालों से थेरेपी ले रहे आमिर खान और उनकी आयरा ख़ान, डिप्रेशन को लेकर कही ये बात