सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का इंडियन आइडल सीजन 11 पहले ही सबका पसंदीदा शो बन चुका है. शो के जज के पैनल में बैठे संगीत उद्योग के दिग्गज- अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी शो में अपनी मौजूदगी से शोभा बढ़ा रहे हैं. इस साल इंडियन आइडल 'एक देश एक अवाज' की थीम सभी रूढ़ियों को तोड़ कर वास्तविक अर्थों में जिंदगी की विविधता का जश्न मना रहा है.

इस वीकेंड शो में मंच पर सिंगर गौतम दास और कोलकाता के सिंगर आदिर्ज घोष अपनी परफॉर्मेंस दी. विशेष एपिसोड 'देश की आवजा' में इन सिंगर्स ने जो समां बाधां उसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. उनके प्रदर्शन में इतना दम था कि तीनों जजों उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

शो के तीनों जज कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस और प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए. म्यूजीशियन अनु मलिक, युवा प्रतिभा आदिर्ज घोष की आवाज़ को सुनकर भावुक हो गए. उन्होंने अपनी एक पुरानी बंगाली रचना भी गाई और उसके बाद वह नॉस्टेल्जिक हो गए.

अनु मलिक ने आदिर्ज की सराहना करते हुए कहा “आपकी आवाज़ में इतनी गहराई है कि यह किसी को उनके रोगंटे खड़े कर सकती है. आपके आत्मविश्वास और संगीत पर अपना नियंत्रण दिखाया, जो किसी भी गायक के लिए जरूरी है. मुझे आपकी आवाज को रिपीट मोड पर सुनने का मन करता है. मैं आपको आगे जर्नी के लिए शुभकामनाएं देता हूं.''

इंडियन आइडल सोनी एंटरटेन्मेंट पर रात 8 बजे दिखाया जाता है.

यहां पढ़ें

Bigg Boss 13: प्रियंका गांधी के रिश्तेदार ले रहे हैं सबसे मोटी रकम, पत्नी मोनिका वाड्रा ने किया ये खास ट्वीट

26/11 पर बनी वेब सीरीज में नजर आएंगे अर्जुन बिजलानी, कहा- इस हमले ने मुझे झकझोर दिया था

वरुण बडोला के साथ श्वेता तिवारी ने दिल्ली स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ

KBC 11: वाजपेयी सरकार से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए यह रेलवे कर्मी, क्या आपको मालूम है उत्तर?

बिग बॉस 13: शहनाज़ क्यों छोड़ना चाहती हैं शो, क्या है हिमांशी के साथ उनकी कंट्रोवर्सी?