Bigg Boss 13: बिग बॉस- 13 में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के रिश्तेदार तहसीन पूनावाला ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. इसके बाद से ही तहसीन को लेकर खबरे हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में आने के लिए सबसे ज्यादा फीस दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट में सबसे ज्यादा फीस रश्मि देसाई को दी जा रही थी. वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री ट्विस्ट के बाद इस मामले में तहसीन पूनावाला ने रश्मि को भी पीछे छोड़ दिया है.


तहसीन से जब उनकी इस हाई फाई फीस को लेकर मीडिया ने सलाव किए तो उन्होंने ऐसी खबरों को नकार दिया. इन खबरों पर बात करते हुए तहसीन ने कहा कि वो इस बात से अनजान हैं कि घर में किसको कितने पैसे दिए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है तहसीन को घर में हर एक हफ्ते के लिए 21 लाख रुपए फीस दी जा रही है.





इसके साथ ही आपको बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में तहसीन ने कहा कि उनके लिए पैसे महत्वपूर्ण नहीं हैं. वे पैसे की इज्जत करते हैं लेकिन उनके लिए पैसा इतना मायने नहीं रखता है. वो अपनी जिंदगी में काफी कुछ देखते हैं और नई चीजों को महसूस करना चाहते हैं. बिग बॉस के घर में जाने को लेकर भी उन्होंने यही कहा था कि वो कुछ अलग करना चाहते हैं और बिग बॉस से हटकर और क्या हो सकता है. सलमान के सामने भी तहसीन ने कहा था कि वे ही शो को जीतेंगे.





तहसीन के घर में जाने के बाद उनकी पत्नी मोनिका वाड्रा ने ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट को देखने के बाद साफ है कि वो तहसीन को घर में जाने के बाद काफी मिस कर रही हैं. मोनिका वाड्रा ने शादी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "6 सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं था जब हमने बात न की हो लेकिन अब हम नहीं कर पाएंगे, तुम्हें मिल रही बधाई और प्यार से मैं खुश हूं."


क्या है प्रियंका गांधी और तहसीन पूनावाला का रिश्ता


तहसीन पूनावाला मोनिका वाड्रा के पति हैं जो कि रॉबर्ट वाड्रा की चचेरी बहन हैं. ये तो सभी जानते हैं कि प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं. ऐसे में तहसीन पूनावाला प्रियंका गांधी की ननद के पति हैं.


आपको बता दें कि तहसीन और मोनिका दोनों की सलमान खान के बड़े फैन हैं. तहसीन ने अपनी पत्नी से रिश्ते के बारे में भी शो में बात की थी. तहसीन ने मजाक में कहा था कि खुश रहने का सिर्फ एक फॉर्मूला है और वो है पत्नी की हां में हां मिलाना.