Rakesh Roshan On Hrithik Roshan Dance-Physique: ऋतिक रोशन अपने डांस और बॉडी के लिए जाने जाते हैं. उनके सिक्स पैक्स के दीवानों की कमी नहीं है और डांस में तो उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता है. बॉलीवुड में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को इन्हीं दोनों चीजों से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर्स ने एक्टर को इन्हीं दोनों चीजों के लिए साफ मना कर दिया था. डॉक्टर्स का कहना था कि ऋतिक कभी भी डांस नहीं कर सकते हैं और ना ही बॉडी बना सकते हैं. जानें क्यों.


हाल ही में, राकेश रोशन (Rakesh Roshan) सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने साफ कह दिया था कि ऋतिक कभी डांस या बॉडी नहीं बना सकते हैं. हालांकि, ऋतिक ने डॉक्टर के दावों को झूठा साबित कर दिया. जानते हैं कि डॉक्टर्स ने ऐसा क्यों कहा था.


डॉक्टर्स ने ऋतिक को डांस करने से किया था मना


राकेश रोशन ने रिएलिटी शो में कहा, “मैं ‘कोयला’ के बाद कहानी ढूंढ रहा था कि क्या बनाऊं? किसके साथ बनाऊं? मुझे किसी ने कहा कि ‘कहो ना प्यार’ में कोई नया लड़का हो, तो अच्छा रहेगा. रोमांटिक फिल्म होगी. मैंने कहा कि हां नए लड़के की सोच रहे हैं हम. ऋतिक बड़ा हो रहा था. तो हमने कहा कि ऋतिक को ले लेंगे. वह उस समय बहुत लीन था. डॉक्टर्स ने कहा था कि आप कभी डांस नहीं कर सकते हैं, बॉडी नहीं बना सकते हैं, क्योंकि आपको स्पाइनल कोर में कुछ प्रॉब्लम है, लेकिन उसने सभी को चैलेंज दिया. उसने बुक्स के साथ वर्कआउट करना शुरू कर दिया और फिर डंबल के साथ.”






ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना प्यार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिर वह रातोंरात स्टार बन गए थे.


यह भी पढ़ें- TMKOC: क्यों ‘तारक मेहता’ में वापसी नहीं करना चाहती हैं Disha Vakani? असित मोदी ने बताई असली वजह