Asit Modi On Disha Vakani In TMKOC: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. शो में सभी का किरदार इस कदर पॉपुलर हो गया है कि उनकी अपनी एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग बन गई है. दयाबेन का किरदार भी उन्हीं में से एक है. दिशा वकानी (Disha Vakani) ने दयाबेन बनकर अपनी आवाज और एक्टिंग से खूब प्यार बटोरा है. पिछले 6 सालों से वह ‘तारक मेहता’ से दूर हैं और फैंस की आंखें उन्हें फिर से दयाबेन के रूप में देखने के लिए तरस रही हैं, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा.


जी हां, अब दिशा वकानी दयाबेन बनकर टीवी में वापसी नहीं करना चाहती हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है. असित ने कहा कि अब दिशा शो में नहीं आना चाहती हैं और वह उन्हें फोर्स भी नहीं कर सकते हैं. प्रोड्यूसर नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें दिशा वकानी की तरह उम्दा एक्ट्रेस नहीं मिल पा रही हैं. हाल ही में, असित मोदी ने न्यूज 18 संग बातचीत में बताया कि दिशा वकानी को रिप्लेस करना एक बड़ा चैलेंज है.


दिशा वकानी की वापसी पर बोले असित मोदी


दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी ने कहा, “मैं दिशा वकानी की वापसी वाले सवाल से थक गया हूं. मैं चाहता हूं कि लोग मुझसे यह सवाल न करें. मैं शो का प्रोड्यूसर हूं इसलिए मुझे जवाब देना होगा. मैं चाहता हूं कि हमारी ओरिजनल दया भाभी उर्फ दिशा वकानी वापस आ जाए. दिशा मेरी बहन जैसी हैं. वह अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहती हैं. उनके दो बच्चे हैं. अगर वह वापस नहीं आना चाहती हैं तो मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता हूं.”


जल्द लौटेंगी नई दयाबेन


असित मोदी शो के लिए नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. इस बारे में अपडेट देते हुए असित मोदी ने कहा, “मैं नई दया भाभी ढूंढ रहा हूं. दयाबेन का किरदार निभाना आसान नहीं होता है. दिशा वकानी ने जिस तरह किया वो सभी जानते हैं. आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. इस किरदार के लिए किसी नए चेहरे को पाना आसान नहीं है. इसका मतलब यह नहीं कि मैं डर गया. मैं डरा नहीं हूं, लेकिन मैं परफेक्शन देख रहा हूं. दिशा की जगह लेना असंभव है. उनकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी थी, लेकिन मैं किसी ऐसे शख्स को ढूंढ रहा हूं, जो अपनी पर्सनैलिटी से हर किसी को हैरान कर दे. थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हमें दयाबेन मिल जाएगी.”


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करेगा अनुज, बदहवासी में अनुपमा उठाएगी ये बड़ा कदम!