Meenakshi Seshadri In Indian Idol 13: सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहा सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज का जादू पूरे देश पर चला रहे हैं. हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और विशाल ददलानी शो को जज कर रहे हैं, जबकि आदित्य नारायण इसे होस्ट कर रहे हैं. इस सिंगिंग शो में खास मौकों पर कई दिग्गज सितारे भी बतौर चीफ गेस्ट आते रहते हैं. आने वाले एपिसोड में 90 दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि आएंगी.


मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक थीं. हालांकि, साल 1995 में इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया था और हमेशा के लिए अमेरिका में बस गई थीं. लंबे अरसे बाद अब एक्ट्रेस ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच पर नजर आएंगी. इस दौरान उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी जानने को मिलेंगी.


मीनाक्षी शेषाद्रि ने दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स


सोनी चैनल ने ‘इंडियन आइडल 13’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में मीनाक्षी का ग्रैंड वेलकम देखा जा सकता है. इस दौरान मीनाक्षी कहती हैं, “मैं यूएस गई, मां बनी, बीवी बनी और बावर्ची भी बनी. अब मैं कह सकती हूं कि, मैं साउथ इंडियन वेजिटेरियन खाना बहुत अच्छा बना लेती हूं.” एक्ट्रेस शो में अपने हाथ से बनाया हुआ खाना भी सबके लिए लेकर आईं.






पति संग रोमांस पर बोलीं मीनाक्षी


इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाना गाया. उनके गाने को सभी ने बहुत पसंद किया और तारीफ की. मीनाक्षी को भी उनका गाना अच्छा लगा. हिमेश ने इसे ऐतिहासिक बताया. फिर आदित्य नारायण ने मीनाक्षी से सवाल किया कि, इतना रोमांटिक गाना है ये. तो आप और आपके हसबैंड इस गाने पर बहुत रोमांस करते होंगे. एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, “वास्तव में मैं इस बात से हैरान हूं कि, मेरे हसबैंड और मैंने साथ में ये गाना सुना ही नहीं है. इसकी कमी मुझे पूरी करनी होगी.” सभी उनकी बातों से हैरान रह जाते हैं.


यह भी पढ़ें- 31 किलो का लहंगा पहनकर डांस करने से घायल हुईं Rubina Dilaik, दर्द से चीखती-चिल्लाती आईं नजर, देखें वीडियो