Rubina Dilaik Injured At Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक दमदार पर्सनैलिटी हैं. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. फिर अपनी रियल पर्सनैलिटी से लोगों को इंप्रेस किया और ‘बॉस लेडी’ के नाम से पहचान हासिल की. स्टंट में भी रुबीना ने खुद को साबित किया और अब वह छोटे पर्दे पर अपने डांस मूव्स से लोगों के होश उड़ा रही हैं. हालांकि, झलक के मंच पर डांस करते हुए रुबीना दिलैक घायल हो गईं.


रुबीना दिलैक इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आ रही हैं. रुबीना अपने डांस मूव्स से बाकी कंटेस्टेंट्स को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. रुबीना दिलैक ने शो में एक बहुत साहसिक पर परफॉर्मेंस दिया, जिसमें उन्होंने सिर पर आग का घड़ा लेकर 500 कीलों के बिस्तर पर 31 किलो का लहंगा पहने डांस किया. उनका डांस देख जजेस से लेकर दर्शक भी हैरान हैं. इसके चलते एक्ट्रेस को चोट भी लग गई.






घायल हुईं रुबीना दिलैक


रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को दर्द से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लोग उनके पैर में लगी चोट को ठीक कर रहे हैं और रुबीना दिलैक दर्द के चलते चिल्ला रही हैं. इस दौरान वह टी-शर्ट और स्कर्ट में दिख रही हैं. साथ ही सेब खा रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा था, “नया फॉर्म, नई इंजरी. अब आगे क्या.”






कोरियोग्राफर ने किया कमेंट


वीडियो पर कोरियोग्राफर प्रतीक कुटेकर ने कमेंट किया है, “इस घटना से वास्तव में मेरा कोई लेना देना नहीं है. ये घाघरे का कमाल है. सनम जौहर यह वही दिन है जब आप चले गए थे.” बता दें कि, सनम जौहर पहले रुबीना दिलैक के कोरियोग्राफर पार्टनर थे, लेकिन हाल ही में कोरियोग्राफर की अदला-बदला हुई और रुबीना को प्रतीक मिला. रुबीना के लेटेस्ट डांस परफॉर्मेंस में उन्हें प्रतीक के साथ डांस करते हुए देखा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Watch: शहनाज गिल ने गाया ये इमोशनल सॉन्ग, फैन ने कहा- ये सिड के लिए था, वीडियो वायरल