सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों लगातार विवादों में घिरा हुआ है. आए दिन इससे जुड़े लोग और अन्य सिंगर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार के आने बाद से विवाद और बढ़ गया है. अमित कुमार ने आरोप लगाया था कि मेकर्स ने उनपर कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए दवाब बनाया था, जबकि वह कुछ लोगों की आलोचना करना चाहते थे. 


अमित कुमार के इस बयान पर 'इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उन्हें शो से समस्या थी, तो उसी वक्त कहते. आदित्य नारायण यहां चुप नहीं रहे. अलग-अलग तरीकों से अमित कुमार पर तंज कर कस रहे हैं. अब उनके पिता उदित नारायण ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं का आलोचना करना हमेशा सही नहीं होता है. 


अमित कुमार को ये नहीं कहना चाहिए था


उदित नारायण ने बेटे आदित्य के व्यवहार को 'बचकाना' बताया और कहा कि वह शो के अन्य लोगों की तरह चुप नहीं बैठ सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आदित्य के लिए इन विवादों में फंसना उचित नहीं है. उदित नारायण ने आजतक को दिए बयान में कहा,"मैंने अमित कुमार वाला एपिसोड देखा था, मैंने देखा था कि वह एन्जॉय कर रहे थे. जब आप शो पर गुस्सा थे तो उससे बाहर आने के आने बाद ये सब नहीं कहना था."


अमित कुमार से करेंगे बात


उदित नारायण ने आगे कहा,"अब मैंने ये कह दिया है और मैं भी आदित्य की तरह इसमें घसीटा जाऊंगा. अमित और मैं एक भाई की तरह हैं और मैं उनसे बात करूंगा. हमें अक्सर बुलाया जाता है, जिससे की नई प्रतिभाओं को देख सकें और उन्हें निखार सकें." आदित्य ने अपने बेटे के बारे में भी कहा,"आदित्य अभी मैच्योर नहीं हुए हैं."


चाइल्डिश और इमोशनल हैं आदित्य  


उदित नारायण ने आगे कहा,"वह चाइल्डिश और इमोशनल है. वह कुछ वक्त के लिए शो में जाता है और उससे जुड़ जाता है. इसलिए वह बहुत ही संवेदनशील है. अगर आप देखेंगे, शो के अन्य लोगों विवादों के बारे में कुछ नहीं कहा है और पूरा बोझ आदित्य पर आ गया है."


ये भी पढ़ें-


विराट-अनुष्का ने 16 करोड़ की दवाई दिलाकर बचाई इस बच्चे की जान, मां-बाप ने किया शुक्रिया अदा


Radhe Piracy Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप को दिए निर्देश, पायरेसी कॉपी बेचने वाले यूजर्स की सर्विस बंद करें