नई दिल्ली: कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा जल्द ही एक नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए दो बुरी खबरें हैं एक तो कपिल कॉमेडी शो लेकर नहीं आ रहे हैं, दूसरा उनके शो में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी दिखाई नहीं देंगे.
याद दिला दें कि पिछले साल मार्च में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कह दिया था और वहीं से ही कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरू हुए थे.
पिछले साल कपिल शर्मा अपनी तबीयत खराब होने की वजह से भी लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. उनकी तबीयत खराब होने के चलते ही मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' पर ब्रेक लगाने का फैसला किया था.