Sumbul Touqeer In Bigg Boss 16: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ सीजन प्रीमियर होने के लिए एकदम तैयार है. इस बार का सीजन हर सीजन से एकदम हटके होने वाला है, क्योंकि अब शो में सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि बिग बॉस खुद भी खेलेंगे. जब से इसके प्रीमियर की घोषणा हुई है, होस्ट सलमान खान (Salman Khan) कभी ‘गब्बर’ तो कभी ‘मोगैंबो’ बनकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा रहे हैं. यही नहीं, इस बार कंटेस्टेंट की अनाउंसमेंट भी दिलचस्प तरीके से की जा रही है.


‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में अभी तक कई प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा चुके हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स के नाम और चेहरे को रिवील किए बिना उनकी खास चीजों को दिखाया जा रहा है ताकि फैंस अनुमान लगा सकें कि, वह कंटेस्टेंट कौन हैं. अब कलर्स टीवी ने एक और कंटेस्टेंट के बारे में अनुमान लगाने के लिए एक और प्रोमो शेयर किया है.


बिग बॉस 16 में सुंबुल तौकीर


‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट प्रोमो में कंटेस्टेंट ‘इमली का बूटा’ गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वह टेडी बियर से भी खेल रही हैं. नाम और चेहरा रिवील नहीं हुआ है, लेकिन धुंधली तस्वीर बता रही है कि, ये कोई और नहीं बल्कि ‘इमली’ (Imlie) फेम सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) हैं. फैंस भी कमेंट बॉक्स में सही अनुमान लगाकर सुंबुल का ही नाम ले रहे हैं.






कौन हैं सुंबुल तौकीर?


टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने ‘इमली’ से इंडस्ट्री में कदम रखा है और वह कम समय में ही छोटे पर्दे की चहेती एक्ट्रेस बन गई हैं. उनकी और फहमान खान (Fahmaan Khan) की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. सुंबुल ने हाल ही में ‘इमली’ शो छोड़ दिया है. सीरियल में लंबा लीप होना था, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया था. फैंस उनके जाने से निराश थे, लेकिन अब उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में देखने के लिए उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स


सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला ‘बिग बॉस 16’ 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाला है. अभी तक सुंबुल के अलावा गौतम विग (Gautam Vig) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) का नाम कंफर्म हुआ है.


यह भी पढ़ें-


KBC 14: नवरात्रि पर अमिताभ बच्चन ने केबीसी में की स्पेशल अनाउंसमेंट, बताया- इस हफ्ते क्या होगा खास


KBC 14: MP की कंटेस्टेंट अमिताभ और जया बच्चन के लिए लाईं खास तोहफा, संघर्ष की कहानी सुन बिग बी भी रह गए हैरान