Fahmaan Khan In Bigg Boss 16: शो इमली (Imlie) की सफलता की बदौलत फहमान खान (Fahmaan Khan) टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर बन गए हैं. सुंबुल तौकीर खान (Sumbul TouqeerKhan) के साथ उनकी केमिस्ट्री उन्हें हर समय चर्चा में रखती थी. हाल ही में दोनों ने एलान किया था कि, उन्होंने शो को छोड़ दिया है. इसकी वजह शो में आया लंबा गैप था. इस खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था. फहमान खान को फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. लगता है कि, उनके फैंस का सपना पूरा होने जा रहा है, क्योंकि फहमान खान को बड़े रियलिटी शो में देखा जा सकता है.


फहमान खान बिग बॉस 16 में


‘बॉलीवुड लाइफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फहमान खान को सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का ऑफर मिला है. जैसे ही खबरें सामने आईं, फहमान खान के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही खुद फहमान खान ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है. खैर, ये देखना दिलचस्प होगा कि, क्या वाकई फहमान इस शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं.


बिग बॉस 16 के नियम


‘बिग बॉस 16’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान के इस शो का बीते दिन प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसके बाद लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. शो में नया थीम होगा, नए रूल्स होंगे. सलमान खान ने प्रोमो में कहा था कि, इस बार शो में कई बदलाव होंगे. अब कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि बिग बॉस खुद गेम खेलेंगे. कंटेस्टेंट को दिन में तारे दिखाए जाएंगे और थीम भी जबरदस्त होगा. यही नहीं. शो में कोई रूल भी नहीं होगा.






बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट लिस्ट


अभी तक ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि, इस बार शो में कई बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे. कंटेस्टेंट्स लिस्ट में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), मिस्टर फैजू, सिंगर गुरनाम भुल्लर, कनिका मान और मुनव्वर फारूकी जैसे सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट के लिए क्या रूल्स होंगे? सलमान खान ने कर दिया बड़ा खुलासा


ब्लू थाई स्लिट गाउन में ख्वाबों की मलिका सी सजीं Urfi Javed, इस ड्रेस को पहन कुछ ऐसा फील कर रही हैं एक्ट्रेस