Kaun Banega Crorepati 14 Promo: कौन बनेगा करोड़पति 14 में हिस्सा लेने आई एक कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bchchan) के लिए एक चिट्ठी लिखकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. इसमें उन्होंने कंटेस्टेंट्स के प्रति अमिताभ बच्चन के व्यहार के बारे में लिखा है. 


केबीसी 14 का नया प्रोमो


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में ओडिशा की रहने वाली ज्योतिर्मय मल्लिक आईं, जो पेशे से डाकघर में सहायक अधीक्षक हैं. सोनी टीवी ने इसका लेटेस्ट प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट का जोरदार स्वागत करते हैं और उन्हें हॉटसीट की ओर ले जाते हुए देख सकते हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट बताती हैं कि, उन्होंने बिग बी के लिए एक चिट्ठी लिखी है.


कंटेस्टेंट ने बिग बी के लिए लिखी चिट्ठी


कंटेस्टेंट ने अपनी चिट्ठी पढ़ते हुए कहा, “ये तो पता नहीं कि हम आप जैसे बन पाएंगे या नहीं, लेकिन आपने साबित कर दिया कि आप हम में से एक हैं. जिस तरह आप हमारे लिए कुर्सियां खींचते हैं, जिस तरह आप हमारे आंसू पोछते हैं और टिश्यू को अपने जेब में डाल देते हैं. आप ऑडियंस के पास जाते हैं. कभी कभी ख्याल आता है कि, ऐसा महानायक सदी में एक बार आता है.” ये सुनकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो जाते हैं और वह कहते हैं, “आपने हमें भावुक कर दिया.” उनका ये प्रोमो वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.






यह भी पढ़ें


Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट के लिए क्या रूल्स होंगे? सलमान खान ने कर दिया बड़ा खुलासा


ब्लू थाई स्लिट गाउन में ख्वाबों की मलिका सी सजीं Urfi Javed, इस ड्रेस को पहन कुछ ऐसा फील कर रही हैं एक्ट्रेस