नई दिल्ली: ग्लैमर की दुनिया में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बोलने से अक्सर लोग कतराते हैं. लेकिन हालिया दिनों में इस घिनौने कृत्य पर कई लोगों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अब इसी कड़ी में छोटे पर्दे के मशहूर अदाकार करण टेकर ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है.


‘रंग बदलती ओढ़नी’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे सीरियल में एक्टिंग और ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ और ‘द वोइस’ जैसी रियलिटी शो को होस्ट कर चुके करण टेकर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया है. करण ने कहा कि अभिनेता रणवीर सिंह ने जिस व्यक्ति के बारे में साल 2015 में खुलासा किया था उसी व्यक्ति ने मुझसे भी संबंध बनाने को कहा था.



आपको बता दें कि रणवीर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ये बात कही थी कि एक आदमी ने उनसे कहा, “तुम्हें स्मार्ट दिखना होगा. तुम्हें सेक्सी दिखना होगा. जो स्मार्ट है, जो सेक्सी है, वो आगे निकल जाता है.”


रणवीर सिंह के उस इंटरव्यू को देखने के बाद करण ने कहा, “मैंने रणवीर के इस इंटरव्यू को देखा, मुझे महसूस हुआ कि यह वही इंसान है, एक कास्टिंग डायरेक्टर/को-ऑर्डिनेटर एजेंट जिसने कहा था, “मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं, आप मेहनत करेंगे या स्मार्ट वर्क करेंगे.” करण ने कहा कि अजीब बात ये है कि वो अब भी इसी इंडस्ट्री का हिस्सा है, अभी भी कास्ट करता है.


करण ने कहा कि ऐसी चीजें आज भी उनके सामने आती हैं. उन्होंने कहा, “ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस रास्ते पर जाना चाहते हैं. मैं लोगों को सलाह देता हूं कि सही चीजें करें. आपका यही वक्त आपको इंडस्ट्री को बेहतर तरीके से समझाता है और आपको उस वक्त के लिए अच्छी कहानी देता है जब लोग आपसे पूछते हैं कि आपके लिए ये कितना मुश्किल रहा.”