Hina Khan In-Laws Video: टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधी हैं. रॉकी और हिना की शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और एक्ट्रेस पूरी तरह से बदल गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने ससुरालवालों को प्यार से खाना परोसती नजर आ रही हैं. मगर उसके बाद उनके तेवर ऐसे बदलते हैं कि ये देखकर आप भी चौंक जाएंगे. हिना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर भी करती रहती हैं. वो पति रॉकी जायसवाल के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर कर रही थीं. मगर अब उन्होंने अपने ससुरालवालों के साथ वीडियो बनाया है जो खूब वायरल हो गया है.

हिना खान के बदले तेवरवीडियो में हिना के ससुरालवाले डाइनिंग टेबिल पर बैठे हैं और वो उन्हें प्यार से खाना परोसती नजर आ रही हैं. वो सबको प्यार से खिला रही हैं. मगर उसके बाद हिना के तेवर बदल जाते हैं और हिना बॉस लेडी बनीं डाइनिंग पर बैठी हैं और बाकी सब उन्हें खाना परोसते नजर आ रहे हैं. हिना ने ये वीडियो उम्मीद और असलियत करके शेयर किया है.

हिना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'उम्मीदें वर्सेज हकीकत.  ससुराल वालों का इतना साथ पाकर कैसा लगता है.. हां, वो लंबे समय से मेरा परिवार रहे हैं और वे मुझे राजकुमारी जैसा महसूस कराते हैं. न केवल ऑफिशियल शादी के बाद, बल्कि शुरू से ही. भले ही उनमें से लगभग सभी कैमरे से शर्मीले हैं, लेकिन वे बिना किसी झिझक या सवाल के इस बार साथ आए..बस मुझे खुश करने के लिए. मेरे आस-पास इतना प्यार पाकर धन्य हूं, ऐसे लोगों का होना धन्य है जो मस्ती को समझते हैं और ये समझते हैं कि हैप्पी लाइफ जीना कितना जरुरी है. स्पोर्ट बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद. इस वीडियो के सारे पात्र काल्पनिक हैं.'

ये भी पढ़ें: Maa Box Office Collection Day 3: 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग वीकेंड पर एक या दो नहीं 13 फिल्मों को दी मात, कर डाला इतना कलेक्शन