Kushal Tandon Shared Cryptic Post After Breakup: शिवांगी जोशी और कुशल टंडन टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल थे. हालांकि 15 जून को दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. कपल के ब्रेकअप का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अब दोनों ने एक दूसरे पर इंडायरेक्टली कमेंट कर रहे हैं. हाल ही में कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की .
कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी को बताया फेकअभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की जिसमें लिखा था, 'नकली होना इतना नॉर्मल हो गया है कि लोग ईमानदारी से नाराज़ होते है.' लेकिन इसके कुछ मिनटों बाद ही एक्टर ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. ब्रेकअप के बाद एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था और फिर उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया.
शिवांगी जोशी ने भी शेयर किया था ऐसा पोस्टइसके पहले शिवांगी जोशी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में लिखा था, 'बेबीगर्ल अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो. तुम बहुत कुछ संभाल रही हो, ऐसी चीजों को संभाल रही हो जिन्हें कोई नहीं देख सकता और अपना बेस्ट कर रही हो. खुद को टाइम दो.'
'बरसातें' के सेट में हुआ प्यार10 जुलाई 2023 को सोनी टीवी पर बरसातें मौसम प्यार के रिलीज हुआ. इस शो में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आए थे. इसी शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और वो डेट करने लगे. लेकिन 15 जुलाई 2025 को कुशाल और शिवांगी की ब्रेकअप की खबर सामने आए जब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप का अनाउंसमेंट किया. कपल के अलग होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'बरसातें' के बाद एक्टर अभी किसी शो या सीरीज को लेकर काम नहीं कर रहे हैं. शिवांगी जोशी को बड़े अच्छे लगते हैं 4' में बतौर भाग्यश्री देखा जा रहा है. ऑडिएंस भी एक्ट्रेस के इस करदार से काफी इंप्रेस्ड हैं.