मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाने को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. हर दिन मीडिया रिपोर्ट्स में 'कोमोलिका' के किरदार को लेकर कोई ना कोई नई बात सामने आ ही जाती हैं. हालांकि हिना खान ने फैंस को इसके लिए सही समय का इंतजार करने को कहा है.
बात चाहे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की करें या फिर 'बिग बॉस 11' की, दोनों ही शो में हिना खान अपने दमदार अभिनय से फैंस की फेवरेट बनी हैं. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए ताजा इंटरव्यू में हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में बात की है.
जब हिना खान से पूछा गया कि वह जो भी काम करती हैं फैंस को पसंद आ जाता है तो उन्होंने कहा, ''इस मामले में मैं लकी हूं. मेरे साथ जो भी होता है वह अच्छा ही होता है. मैंने 'खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस और ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया है. मैंने अपनी जिंदगी में पहला ऑडिशन दिया था और मैं सिलेक्ट हो गई थी. फिर मैं 8 साल तक उस शो का हिस्सा रही.''
हिना खान से दोबारा किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनने पर जब पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ''अभी मैं ब्रेक लेना चाहती हूं. रिएलिटी शो तो नहीं पर मैं दूसरा कोई काम कर सकती हूं. फिल्म या म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनने के बारे में लगातार बात होती रहती है. और हां टीवी तो हमेशा लिस्ट में है ही.''
दोबारा किसी टीवी सीरियल का हिस्सा बनने पर हिना खान ने कहा, ''अगर मैं किसी सीरियल का हिस्सा बनने पर मैं दूसरे काम करती रहूंगी. अब मैं सिर्फ एक सीरियल के साथ नहीं जुड़ी रहना चाहती. मैंने महसूस किया है कि लोगों को मेरा बदला हुआ अवतार पसंद आ रहा है.''
बता दें पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा है कि हिना खान 'कसौटी जिंदगी 2' में 'कोमोलिका' का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी.