एकता कपूर का मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्टार प्लस पर आने जा रहे इस शो का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. प्रोमो से मालूम चला है कि सीरियल में एरिका फर्नांडिस 'प्रेरणा' का किरदार निभाएंगी. पहले सीजन में 'प्रेरणा' का किरदार मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने निभाया था.
शो में मशहूर 'अनुराग बसु' के किरदार को निभाने के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि अब तक इस बात सामने आना बाकी है कि शो में आखिरकार यह किरदार निभाएगा कौन. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 'कुछ रंग प्यार के' में एरिका के साथ नज़र आने वाला शाहीर शेख भी अनुराग बसु का किरदार निभाने वालों की रेस में थे.
लेकिन एरिका और शाहीर के फैंस के लिए अब बुरी खबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहीर ने कलर्स टीवी का शो 'मुगल-ए-आज़म' ज्वाइन कर लिया और अब वह स्टार प्लस के सीरियल का हिस्सा नहीं बनेंगे. एरिका ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि शाहीर एकता कपूर के सीरियल का हिस्सा नहीं बनेंगे.
एरिका ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा, ''शाहीर कसौटी का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, क्योंकि उनके हिस्से एक और शो आ गया है.'' ताजा रिपोर्ट्स में यह दावा किा जा रहा है कि पार्थ समाथन या अभिमन्यु चौधरी में से कोई एक अनुराग का किरदार निभाते हुए नज़र आ सकता है.