स्टार प्लस का मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों टीआरपी रेंटिंग्स में बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. मेकर्स सीरियल को टीआरपी की रेस में आगे बनाए रखने के लिए हर दिन नए-नए ट्विस्ट भी ला रहे हैं. लेकिन उनकी कोई भी कोशिश अभी तक रंग दिखाती हुई नज़र नहीं आ रही है.

दरअसल, सीरियल के फैंस कार्तिक और नायरा की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. पर जब से मेकर्स सीरियल में मेकर्स कार्तिक और नायरा के तलाक की कहानी लेकर आए हैं, तभी शो को टीआरपी रेंटिंग्स में सबसे तगड़ा झटका लगा है.

हालांकि इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि उनके इस फेवरेट सीरियल ने अपने 2700 एपिसोड पूरे कर कर लिए हैं. 2700 एपिसोड पूरे करने की खुशी में सीरियल की पूरी स्टार कास्ट ने जमकर पार्टी की.

बता दें कि इस सीरियल की शुरुआत साल 2009 में की गई थी. शुरुआत में मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सीरियल में 'अक्षरा बहू' का किरदार निभाया. लेकिन हिना के शो को अलविदा कहने के बाद सीरियल की कहानी कार्तिक और नायरा के इर्द-गिर्द धूमने लगी.