Yeh Rishta Fame Actress Life: एक्ट्रेस हिना खान टीवी का पॉपुलर नाम हैं. उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम-फेम मिला था. वो इस शो में अक्षरा के रोल में थीं और लंबे समय तक उन्होंने वहां काम किया. लेकिन फिर एक दिन अचानक उनके शो छोड़ने की खबरें आई तो फैंस काफी शॉक्ड रह गए थे. 


हिना को शो से निकाला गया 


हाल ही में शो के मेकर राजन शाही ने बताया कि उन्होंने शो छोड़ा नहीं था बल्कि उन्हें शो से निकाला गया था. राजन ने बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से हिना खान को निकाला गया था.  दरअसल, शो में शिवांगी जोशी को शो में सेकंड जेनरेशन के लिए लीड रोल में रखा था. मेकर्स धीरे-धीरे उन्हें लीड बनाना चाह रहे थे. लेकिन हिना खान ने वो सीन करने से मना कर दिया था जो शिवांगी को ग्लोरिफाई कर रहे थे, इसके बाद राजन शाही ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया था. 


बता दें कि हिना खान और शिवांगी जोशी में 11 साल का फर्क है. हिना खान 36 साल की हैं. शिवांगी जोशी 25 साल की हैं.






जब घर से भागी हिना खान


हिना की बात करें बहुत कम लोग ये जानते हैं कि वो एक बार घर से भाग चुकी हैं. DNA India की खबर के मुताबिक, हिना ने बताया था, 'मैंने गैस जलाई, पार्क से कुछ पत्तियां तोड़ी और उन्हें प्लास्टिक की बास्केट में रखा और गैस पर रख दिया था. जब पॉट पिघलना शुरू हुआ तो मैं डर से भाग गई. बचपन में मुझे इसके लिए डांट पड़ी थी. मैं एक कॉर्नर में बैठ गई थी. उस दिन के बाद से मैंने कुकिंग ट्राई नहीं की. मैं शाम में घर वापस आई थी. मैं पुलिस स्टेशन में थी. पुलिस ने मुझे ढूंढ़ा. ये श्रीनगर का मामला है. पुलिस ने मुझे चॉकलेट दी थी. पुलिस स्टेशन से मेरे पापा मुझे लेकर आए थे.'


वर्क फ्रंट पर हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद बिग बॉस किया था. इस शो ने हिना की इमेज पूरी तरह बदलकर रख दी थी. वो फैशनिस्टा बन गई थीं. हिना ने नागिन जैसे शोज भी किए हैं.


ये भी पढ़ें- Ruslaan Box Office Collection Day 4: मंडे कलेक्शन में 'रुस्लान' ने तोड़ा दम, चंद लाख में सिमटी आयुष शर्मा की फिल्म की कमाई