Ruslaan Box Office Collection Day 4: आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'रुस्लान' 26 अप्रैल, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर रही है. करण बुटानी की डायरेक्शन में बनी 'रुस्लान' हफ्ता पूरा होने से पहले ही पर्दे से उतरती नजर आ रही है. 


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'रुस्लान' ने पहले दिन 55 लाख रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा-सा बढ़ा और इसने 75 लाख कमाए. तीसरे दिन 'रुस्लान' को संडे का फायदा मिला और फिल्म ने 82 लाख रुपए का कारोबार किया. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'रुस्लान' ने अब तक सिर्फ 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.






कितना है 'रुस्लान' का बजट?
'रुस्लान' ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ भी नहीं कमाए हैं. फिल्म ने अब तक कुल 2.27 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. ऐसे में लग रहा है कि आयुष शर्मा की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 20-25 करोड़ रुपए है लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाएगी.


फिल्म की स्टारकास्ट
'रुस्लान' में आयुष शर्मा ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहा है. फिल्म में सुश्री श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू, और विद्या मालवाड़े भी अहम भुमिकाएं निभाती नजर आई हैं. इसके अलावा जहीर इकबाल का भी फिल्म में कैमियो है.


आयुष शर्मा का फिल्मी करियर
आयुष शर्मा ने 'लवयात्री' से डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद आयुष शर्मा 'अंतिम' में नजर आए. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. 


ये भी पढ़ें: जब 17 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई ये हसीना, 7 दिन तक रही थीं घर में कैद! फिर'बुआ' बनकर जीता फैंस का दिल