एकता कपूर का मच अवेटेड शो 'कसौटी जिंदगी की रीबूट' दर्शकों के दिल पर अपने पहले सीजन की तरह की जादू चलाने में नाकाम रहा है. लेकिन शो में हिना खान के द्वारा निभाया जाने वाला 'कोमोलिका' का किरदार काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हालांकि अब खबर आ रही है कि हिना खान ने इस शो को अलविदा कह दिया है. इस शो में अब हिना खान की जगह अलीशा पनवर कोमोलिका का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगीं.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के लिए हिना ने इस शो को छोड़ दिया है. हिना कुछ वक्त पहले जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में नजर आईं थीं. अब वो अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं हैं. हिना खान ने लंबे वक्त तक टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सबकी पसंदीदा बहु 'अक्षरा' का किरदार निभाया था. हिना खान को 'बिग बॉस 11' से अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली थी. कुछ दिन पर पहले हिना पुरानी कोमोलिका यानि उर्वशी ढोलकिया से मिलीं थीं.


बात अलीशा पनवर की करें तो वो टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने टीवी शो 'इश्क में मरजावा' में आरोही का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो कोमोलिका बन क्या कुछ कमाल दिखा पाती हैं.


'कसौटी जिंदगी की रीबूट' की कहानी की बात करें तो अभी शो में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. इस वक्त शो में अनुराग और कोमोलिका की शादी होने वाली है. लेकिन इस शादी में ट्विस्ट तब आता है, जब प्रेरणा अनुराग के घर पहुंच जाती हैं. इसके बाद यहां पर खुलासा होता है कि प्रेरणा प्रेग्नेंट हैं.


सुपरफास्ट स्पीड में देखिए देश-दुनिया की बड़ी और वायरल खबरें