Himanshi Khurana On BB 13 Host Salman Khan: हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. साल 2019 में पॉपुलर रियलिटी शो, ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने के बाद हिमांशी की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई थी. दिवा ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. ‘बिग बॉस 13’ में हिमांशी की शहनाज गिल से हुई अनबन और आसिम रियाज़ के साथ उनके रोमांटिक लिंक-अप ने सबका ध्यान खींचा था. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में  हिमांशी ने सलमान खान के शो से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.


 हिमांशी ने बीबी 13 के होस्ट सलमान खान को लेकर किया खुलासा
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में  हिमांशी खुराना ने शो बिग बॉस 13 की अपनी जर्नी के बारे में बात की और खुलासा किया कि कैसे उन्हें बीबी हाउस में रहने के पहले दिन से ही निगेटिव लाइमलाइट में जबरदस्ती पेंटेड किया जा रहा था. चाहे वह शहनाज गिल के साथ लगातार झगड़े हों या फिर रश्मि देसाई के साथ, हिमांशी ने बताया कि कैसे शो ने उन्हें सभी चीजों के मास्टरमाइंड के रूप में दरकिनार कर दिया. यह खुलासा करते हुए कि होस्ट सलमान खान ने भी उन्हें कई बार फटकार लगाई, जब भी उन्होंने अपनी बात रखनी चाही.


 हिमांशी ने कहा, “जब मैं सलमान खान से बात कर रही था और वह मुझसे कुछ चीजों के बारे में बात कर रहे थे. शो में दिखाया गया कि मैं लोगों को लड़ाने की कोशिश कर रही था, रश्मि के साथ मेरी बातचीत को इस तरह पेश किया गया जैसे कि मैं चुगली कर रही हूं. जिस पल मैं बात करने की कोशिश कर रही थी, होस्ट ने मुझे रोक दिया. मैं चुप रही इसलिए नहीं कि मैं कायर थी बल्कि इसलिए चुप रही क्योंकि मैं सीनियर आर्टिस्ट की रिस्पेक्ट कर रही थी. ”


हिमांशी का शो में मजाक उड़ाया गया था
हिमांशी ने बताया कि कैसे अच्छे स्वभाव और परवरिश की वजह से, वह बिग बॉस 13 के सभी कंटेस्टेंट को जी के साथ बात करती थीं. हालांकि, बाद में उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए इस छोटे कमेंट का अन्य कंटेस्टेंट द्वारा अक्सर मजाक उड़ाया जाता था.हिमांशी कहती हैं, “मेरा मज़ाक उड़ाया गया, मेरे लहज़े का मज़ाक उड़ाया गया क्योंकि मैं हर किसी से जी कहकर बात करती थी. उन्हें यह समझ नहीं आया कि मैं उनका सम्मान कर रही हूं. मुझे इस बात पर गर्व होना चाहिए कि मेरे माता-पिता ने मुझे इतनी अच्छी परवरिश दी कि मैं उन्हें जी और डियर कहकर बुला सकती हूं.'


ये भी पढ़े: 'मेरा दिल इंडियन है...' कनेडियन नागरिकता विवाद पर बोले Akshay Kumar, कहा- 'मैं सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वालों में से एक हूं'