Amitabh Bachchan Show: टीवी पर केबीसी 15 का हर एक एपिसोड काफी सुर्खियों में आ जाता है. इस क्विज गेम शो में अब तक कई लोग लाखों की रकम घर लेकर जा चुके हैं. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को दो करोड़पति मिल चुके हैं. कई कंटेस्टेंट बेहद नजदीक आकर भी जीती हुई भारी राशि हार गए हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट तीन लाख बीस हजार के सवाल पर हार गए, चलिए जानते हैं कि क्या आपको सही जवाब पता है?


 






हाल ही के एपिसोड की बात करें तो केबीसी 15 में माधापर, गुजरात से प्रवीण प्रेमिलाबेन गोरसिया आए. जिन्होंने गेम की बढ़िया शुरुआत की. खेल को खेलते हुए 1, 60, 000 के लिए प्रवीण का सामना 9वें सवाल से हुआ जो था- मौसम विज्ञान में, 'ओक्टा' एक इकाई है जिससे इनमें से क्या मापा जाता है? 


A. धूप की अवधि


B. वर्षा की मात्रा


C. बादल का आवरण


D. हवा की गति


इस सवाल का सही जवाब देते हुए प्रवीण प्रेमिलाबेन गोरसिया काफी कन्फ्यूज हुए, उसके बाद उन्होंने लाइफलाइन लेने का फैसला किया. फिर दोस्त भी सवाल को सुनकर जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद प्रवीण ने एक और लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जो उन्होंने बताया ऑप्शन C जो कि एकदम सही जवाब निकला और कंटेस्टेंट 1, 60, 000 रुपए जीत गए. 


आगे प्रवीण के सामने 10वां सवाल आया तीन लाख बीस हजार के लिए जो था- किस खेल में भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पुरुष विजेता को विकास टोपीवाला चैलेंज कप से सम्मानित किया जाता है? 


A. बैडमिंटन


B. टेनिस


C. तीरंदाजी


D. स्क्वाश


इस सवाल को सुनकर  प्रवीण ने काफी समय लिया, साथ ही बिग बी ने बताया कि उनके पास कोई भी लाइफलाइन अब नहीं बची है.  प्रवीण ने रिस्क ना लेते हुए गेम को इसी सवाल के साथ क्विट करना बेहतर समझा. 


बिग बी ने पूछा कि इस सवाल का जवाब अगर गेस करना होता तो आप क्या सिलेक्ट करते तो प्रवीण ने ऑप्शन C बताया. जो कि गलत जवाब था. इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन A यानी बैडमिंटन. इसी के साथ  प्रवीण 1, 60, 000 की रकम अपने घर लेकर गए. 


 


यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: बेटे के साथ इजरायल से लौटे ढोलक वादक गिरिश विश्वा, वीडियो में बताया खौफनाक मंजर