पंजाब की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना सोशल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हर दिन खबरों में बनी रहती हैं. आसिम रियाज के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर भी वो काफी चर्चा में रही थीं. लेकिन कुछ वक्त पहले दोनों की बेक्रअप की खबरें सामने आई थी. बताया जा रहा था कि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है. लेकिन अब हाल ही में ईद के मौके पर दोनों फिर साथ दिखाई दिए है.


ईद पर फिर साथ नजर आए आसिम- हिमांशी


दरअसल ईद के मौके पर ये जोड़ी फिर एक साथ कश्मीर में नजर आई है. आसिम ने ईद पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर हिमांशी के साथ कुछ फोटोज शेयर की है. फोटो में दोनों काफी खुश लग रहे हैं. आसिम जहां इस दौरान ब्लू शर्ट और ब्लू जींस मे दिखे, वहीं हिमांशी इन फोटोज में ग्रीन सूट में दिखाई दीं. ग्रीन सूट में हिमांशी काफी खूबसूरत लग रही थीं. एक फोटो में हिमांशी आसिम के परिवार के साथ भी पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए आसिम ने लिखा कि, ईद मुबारक.




बता दें कि बिग बॉस के बाद हिमांशी और असीम ने साथ में कई गानों में काम किया है. दोनों के गाने सोशल मीडिया पर काफी हिट भी हुए है. फैन्स ने दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था.फैन्स ने दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था. वहीं शो में फैन्स आसिम के लुक और स्टाइल के दीवाने थे. वो शो के रनरअप रहे थे. 


ये भी पढ़ें-


इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बोलीं- अब बेरोजगार हूं


Anita Hassanandani ने शेयर की पति रोहित और बेटे आरव की फोटो, लिखा - 'लाइफलाइन'