बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखने वाली माधुरी आज करोड़ो दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. माधुरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके जन्मदिन पर कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने उन्हें बधाई दी हैं. इसी कड़ी में टीवी एक्टर मनीष पॉल और अर्जुन बिजलानी ने माधुरी को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है.


मनीष पॉल ने किया माधुरी को बर्थडे विश


फेमस होस्ट और एक्टर मनीष पॉल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, हैप्पी बर्थडे @madhuridixitnene मैम, मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने आपके साथ स्क्रीन शेयर की है. और आप उन सबसे शानदार सितारों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है. सबसे विनम्र, मोस्ट ग्राउंडेड, मैं इस पल्लू को कभी नहीं छोड़ूंगा. आप हमेशा खुश रहो. बता दें कि मनीष ने माधुरी के साथ रिएलिटी शो झलक दिखला जा में कई बार काम किया है.  



अर्जुन ने इस अंदाज में दी माधुरी को बधाई


वहीं एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी माधुरी को बर्थडे की बधाई दी है. अर्जुन ने अपनी पोस्ट मे लिखा कि, लो आज में कहता हूं मेरे पसंदीदा @madhuridixitnene मैम को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारी शुभकामनाएं...बता दें कि अर्जुन इन दिनों केपटाउन में टीवी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे हैं.



बताते चलें कि माधुरी दीक्षित इन दिनों तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे के साथ डांस दीवाने 3 को जज कर रही हैं. कुछ दिनों तक माधुरी से गायब रही थी क्योंकि उन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेनी थी.  


ये भी पढ़ें-


जब परेश रावल के निधन की अफवाह से फैन्स हुए परेशान, एक्टर ने ये फनी जवाब देकर कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं


ईद पर फैन्स ने दिया सलमान खान को रिटर्न गिफ्ट, पहले दिन 42 लाख लोगों ने देखी फिल्म 'राधे'