Heeramandi Fame Shruti Sharma: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में आज भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो इंटीमेट सीन करने से एकदम परहेज रखती हैं. ऑनस्क्रीन रोमांस से लेकर किस करने तक कई हसीनाएं इन सब चीजों को करने से एकदम मना कर देती हैं. हालांकि, इस वजह से उन्हें कई शो से हाथ भी गंवाना पड़ता है और फिर कई सालों तक इन एक्ट्रेसेस को काम भी नहीं मिलता है. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस हैं, जो सालों से टीवी का पॉपुलर चेहरा रही हैं और हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अपनी अदाओं का जलवा दिखाया है. 

Continues below advertisement

इंटीमेट सीन ना करने से गंवाए कई शो

जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस श्रुति शर्मा की, जो साल 2018 से टीवी पर एक पॉपुलर किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत शो 'गठबंधन' से की, जिसमें उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई है. ये रोल उन्हें 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के बाद मिला, जहां वह तीसरे स्थान पर रही थीं. इस किरदार के बाद श्रुति शर्मा की साल 2019 की तेलुगु रिलीज एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया के साथ उनकी पहली फिल्म और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'पगलैट' आई. 

Continues below advertisement

हालांकि इन सालों में श्रुति को कई रोल से हाथ धोना पड़ा. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्रुति ने बताया कि, 'उन्हें स्क्रीन पर इंटिमेट सीन या किस करना पसंद नहीं है.' उन्होंने कहा कि 'मैं कभी भी स्क्रीन पर इंटिमेट सीन नहीं करुंगी. मैं स्क्रीन पर ऐसा नहीं कर पाऊंगी. मैंने कई प्रोजेक्ट छोड़ दिए हैं क्योंकि मुझे लगा कि उस शो में इंटीमेट होने की कोई जरूरत नहीं है.' हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपनी पसंद पर पछतावा नहीं है.

श्रुति शर्मा का ओटीटी डेब्यू 

इस साल की शुरुआत में श्रुति ने संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' में जलवा दिखाया. श्रुति ने 'हीरामंडी' शमा नाम की नौकरानी का किरदार निभाया था. शो में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. कई लोगों ने उन्हें दूसरे सीजन में एक बड़ी भूमिका में लेने के लिए कहा. यहां तक कि कई लोगों ने कहा कि वह लीड एक्ट्रेस शर्मिन सेगल से भी बेहतर थीं, जिन्होंने आलमजेब की भूमिका निभाई थी. बता दें कि शर्मिन को सीरीज में अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

वहीं 'हीरामंडी' में भी श्रुति के किरदार ने पहले ऑन-स्क्रीन किस किया था. एक्ट्रेस ने टीओआई को बताया, 'हीरामंडी की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं रो रही थी, क्योंकि इसमें मेरे किसिंग सीन थे', लेकिन आखिरकार ये जानने के बाद कि मैं इसमें कंफर्ट नहीं थी, तो भंसाली जी ने वो सीन हटा दिए. श्रुति ने अब टीवी पर वापसी का हिंट देते हुए कहा है कि उन्हें कुछ ऑफर मिले है. 

यह भी पढ़ें:  टूटी शादी का दर्द झेल रहीं दलजीत कौर को Hina Khan से मिली हिम्मत, बोलीं- 'अपनी परेशानी छोटी लग रही...'