Charu Asopa Trip With Rajeev Sen: एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. हाल ही में वो अपनी बेटी जियाना और पूर्व पति राजीव सेन के साथ दुबई ट्रिप पर गईं. ये उनकी बेटी चारु की पहली इंटरनेशनल ट्रिप थी. सोशल मीडिया पर जियाना के साथ मस्ती करते हुए उनके वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. 

Continues below advertisement

जियाना की पहली दुबई ट्रिपदुबई में राजीव ने जियाना को सबसे पहले अपने जूलरी स्टोर Renee से इंट्रोड्यूस करवाया. फैमिली ने वहां समय बिताया. राजीव ने जियाना को स्टोर का टूर दिया. इसके बाद राजीव अपनी मां, बेटी जियाना और एक्स वाइफ चारु असोपा के साथ मॉल गए. यहां फैमिली ने साथ मिलकर खूब एंजॉय किया.

जियाना ने खूब गेम्स खेले और एडवेंचर किए. इस ट्रिप के दौरान जियाना काफी खुश और एक्साइटेड नजर आईं. राजीव ने बेटी के साथ हर पल खूब एंजॉय किया. दोनों ने साथ में मस्ती भी की.

Continues below advertisement

राजीव ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- जियाना अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि वो पहली दुबई ट्रिप पर है. इस वीडियो में वो कार में बैठी हुई हैं और काफी एक्साइटेड दिख रही हैं. जियाना को देखकर सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि चारु असोपा और राजीव सेन 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी काफी खबरों में रही थीं. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद से ही उनके बीच में अनबन शुरू हुई. नवंबर 2021 में उन्होंने जियाना का वेलकम किया था. हालांकि, उनकी शादी में सबकुछ ठीक नहीं रहा. धीरे-धीरे कपल के झगड़े पब्लिक में आने लगे. चारु ने राजीव सेन पर कई आरोप लगाए थे. वहीं राजीव ने भी चारु के आरोपों का जवाब दिया था. 2023 में कपल ने तलाक ले लिया. 

अब दोनों साथ मिलकर बेटी जियाना की परवरिश कर रहे हैं. जियाना की वजह से अक्सर उन्हें साथ देखा जाता है. 

ये भी पढ़ें- गुजारा करने के लिए बेचना पड़ा घर, ट्रांसजेंडर बनकर सडकों पर भी रहा, अब इस एक्टर ने दे डाली 100 करोड़ी फिल्म