एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हिन्दी सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं जो जब भी स्क्रीन पर दिखाई देता है, तो लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं. उनका अभिनय इतना जोरदार है कि स्क्रीन पर उनका होना ही लाफ्टर की गारंटी बन जाता है. कपिल शर्मा शो में उनके निभाए किरदार रिंकू भाभी, गुत्थी और डॉ गुलाटी को आज भी लोग याद करते हैं. कॉमेडी जगत में उनका नाम ही काफी है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.




बचपन से था एक्टिंग का शौक


सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के डबवाली में हुआ. उनके पिता का नाम जे एन ग्रोवर हैं. सुनील ने पास के हैं आर्य विद्या मंदिर से पढ़ाई की और गुरु नानक कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएश की. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से  थियेटर में डिग्री की.


जसपाल भट्टी के शो से की शुरुआत


सुनील ने काफी वक्त तक थियेटर करते रहे इसी दौरान उन्हें कॉमेडियन जसपाल भट्टी के शो ‘प्रोफेसर मनी प्लांट’ में काम करने का मौका मिला. इस शो के बाद उन्हें सब टीवी के शो ‘गुटर गू’ में देखा गया. ये शो साइलेंट कॉमेडी था जिसमें एक भी डायलॉग नहीं था. ये शो तो ज्यादा नहीं चला लेकिन उनके अभिनय ने लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी.


इसके बाद तो उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुनील ग्रोवर एक के बाद एक कई शो करते गए. इनमें ‘चला लल्लन हीरो बनने’, ‘क्या आप पांचवी फेल चंपू हैं’. ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘मेड इन इंडिया’ जैसे शो शामिल हैं.


सुनील ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. 1998 में प्यार तो होना ही था में वो बार्बर के किरदार में थे, उन्होंने ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘फकीरा’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘गजनी’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में की.  रेडियो मिर्ची पर सुनील ग्रोवर का रेडियो शो हंसी के फव्वारे भी काफी हिट रहा.


कपिल शर्मा के शो से मिला बड़ा नाम


सुनील ने काम तो बहुत किया लेकिन कपिल शर्मा शो ने उनकी किस्मत बदल दी. इस शो में गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉ गुलाटी जैसे किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. रिंकू भाभी के गाने 'आप आएं हैं' हो या फिर 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' इतने हिट हुए कि लोगों की जुबां पर चढ़ गए. लेकिन कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ने इस शो से दूरी बना ली.


ये बात 2017 की है खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया जाते हुए कपिल शर्मा ने नशे में उनके साथ गाली गलौज की. इस घटना के बाद वो कभी कपिल के साथ दिखाई नहीं दिए.


सुनील की पत्नी का नाम आरती ग्रोवर है, जो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनका एक बेटा है, जिसका नाम मोहन हैं. सुनील को इस इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं उनका कहना है कि वो अपनी कॉमेडी को असरदार बनाने के लिए डबल मिनिंग जॉक्स नहीं बोलते और न ही कभी अपने जॉक्स को रिपीट करते हैं.


ये भी पढ़े-


Bhumika Chawla से लेकर Ankita Lokhande तक, जानिए क्यों इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर