Gufi Paintal Death: दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल बीआर चोपड़ा की महाभारत में शकुनी मामा के किरदार से बेहद पॉपुलर हुए थे. तब से लेकर आज तक दर्शकों के बीच उनकी खास पहचान बनी हुई है. 80 साल के गूफी कुछ दिनों पहले तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. ऐसे में आज सुबह (5 जून) दिग्गज कलाकार का निधन हो गया.


मौत से पहले खोली थी आंखें


गूफी पेंटल के निधन से पहले उन्होंने सुबह तड़के अपनी आंखें खोली थीं. इस बारे में एक्टर के भांजे ने खुलासा किया. ई टाइम्स के मुताबिक, एक्टर ने हितेन पेंटल ने बताया कि 'गूफी अंकल का निधन आज सुबह हुआ. सुबह 9 बजे उन्होंने देह त्यागी. हम सभी के लिए आज सुबह बहुत कठोर रही. गूफी अंकल की सेहत में सुधार हो रहा था. लेकिन सुबह उनकी डेथ हो गई. जबकि वे सुबह उठे भी थे. उस दौरान उन्होंने हम लोगों से थोड़ी सी बात भी की थी. इसके बाद वे सो गए. सोने के बाद वे फिर नहीं जागे. नींद में ही उनकी मौत हो गई.'






हो रही थी रिकवरी


उन्होंने बताया कि गूफी पेंटल के दिल ने काम करना बंद कर दिया था. बता दें, सीनियर एक्टर को मुंबई में अंधेरी के एक अस्पताल में कुछ दिनों पहले भर्ती कराया गया था. उस वक्त गूफी के भांजे हितेन ने बताया था कि गूफी अंकल ठीक हैं उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें उनकी एज के हिसाब से कई समस्याएं हैं, जिस वजह से वे बीमार हैं. उन्हें दिल की बीमारी और किडनी में भी परेशानी है. उनकी हालत खराब थी लेकिन कल डॉक्टरों ने हमें इनफॉर्म किया कि अब वे स्टेबल हैं और आईसीयू में हैं.


ये भी पढ़ें : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अभि या अभिनव किसे चुनेगा अबीर? क्या अक्षरा और अभिमन्यु फिर हो पाएंगे एक?