The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस शो में हर हफ्ते तमाम सेलेब्स अपनी फिल्म या अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का प्रमोशन करने या किसी इवेंट की अनाउंसमेंट करने के लिए आते रहते हैं. इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा इन गेस्ट के साथ जमकर हंसी मजाक करते हैं और ऑडियंस को भी एंटरटेन करते हैं.


इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सारा ने शो पर खुद को लेकर ऐसा खुलासा किया कि हर कोई हैरान रह गया.


कपिल शर्मा शो पर सारा ने खुद के कंजूस होने का किया खुलासा
कपिल शर्मा के शो पर पहले विक्की कौशल ने बताया कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह को सोलह सौ रुपये के तौलिए खरीदने पर डांट रही थी. इस पर सारा तपाक से बोलती हैं कि इतने महंगे तौलिये कौन खरीदता है. इसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए खुलासा करती हैं कि वे इंडस्ट्री की सबसे बज़ी कंजूस हैं. उन्होने बताया कि वह एक टी-बैग से 2-3 बार चाय बना लेती है. सारा के इस खुलासे पर विक्की कौशल, कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह सहित तमाम ऑडियंस खूब हंसती है.


 






सारा ने बताया ऑटोवाले को कितने पैसे देने चाहिए
इसके बाद कपिल शर्मा ने सारा से पूछा कि क्या वे जानती हैं कि ऑटो वाले को कितने पैसे देने चाहिए? ये सुनकर सारा जवाब देती हैं कि ऑटो वाले को 17 से 22 रुपये के बीच देने चाहिए. इसके बाद सारा अपने कई और किस्से सुनाती हैं जिन्हें सुनकर सब खूब ठहाके लगाते हैं.


सारा-विक्की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
इन सबके बीच बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' हाल ही में रिलीज हुई है. रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों का पहले दिन से ही खूब प्यार मिल रहा है. वीकेंड पर तो फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है. कुल कमाई की बात करतें तो सारा और विक्की की फिल्म रिलीज के तीन दिनों में 21 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.


ये भी पढ़ें: -Naseeruddin Shah के लिए कोई मायने नहीं रखते अवॉर्ड, वॉशरूम के दरवाज़े के हैंडल की तरह करते हैं यूज