Zwigato Box Office Prediction: एक्ट्रेस और फिल्म मेकर नंदिता दास की स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा फिल्म ‘ज्विगाटो’ फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रह है. इस फिल्म का प्रीमियर बुसान और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल्स में हुआ था और इसे काफी सराहना मिली थी. फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस शाहाना गोस्वामी ने लीड रोल प्ले किया है. कपिल की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. चलिए यहां जानते ओपनिंग डे पर ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है.


बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहेगी कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’
वहीं फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मेकर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने सिनेमाघरों में ज्विगाटो के पहले दिन के प्रिडिक्शन को लेकर बात की. उन्होंने फिल्म को "नॉट सो टिपिकल" कहते हुए, कहा कि ज़्विगाटो एक शहरी फिल्म है जो महानगरों के फिल्म देखने वालों को टारगेट करती है और इसका बॉक्स ऑफिस बिजनेस वर्ड ऑफ माउथ पर बहुत ज्यादा डिपेंड करता है. उन्होंने कहा कि पहले दिन फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ से कम कमाई करने की उम्मीद है. वहीं गिरीश ने ये भी कहा कि अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो नंबर्स भी अच्छे हो सकते हैं.


ज्विगाटों’ इमोशनल एलिमेंट्स से भरी है
‘ज्विगाटो’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था. जिसमें इमोशनल ड्रामा के सभी एलिमेंट्स नजर आए थे. ‘ज्विगाटो’ लाइफ पर एक अलग नज़रिया है, और कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म को लेकर क्रिएट हो रहा बज उम्मीदों से भरा लग रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म की टीम ने भी ज्विगाटो का जमकर प्रमोशन किया है.






ज्विगाटो’ में फूड डिलीवरी बॉय बने हैं कपिल शर्मा
बता दें कि ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में हैं जो देश की गिग इकॉनमी को उजागर करता है. जहां एक डिलीवरी एजेंट की लाइफ रेटिंग और प्रोत्साहन की दुनिया से जूझती है, इस बीच, यह एक मजदूर वर्ग के व्यक्ति की कठिनाइयों और संघर्षों को भी दिखाती है.


ज्विगाटों’ की बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से है टक्कर
बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटों’ की बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी स्टारर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉवे से है. रानी की फिल्म भी आज भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साथ ही ‘ज्विगाटों’ को पहले से बॉक्स ऑफिस पर जमी बैठी तू झूठी मैं मक्कार से भी टक्कर मिलेगी. रणबीर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है और ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के नजदीक पहुंच चुकी है.


ये भी पढ़ें:Delhi Crime की 'वर्तिका चतुर्वेदी' 'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का कमाल, देखें यहां