Aishwarya Sharma Video: ऐश्वर्या शर्मा टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. उन्होंने यूं तो कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) से मिली है. इस शो में वह पत्रलेखा उर्फ पाखी (GHKKPM Pakhi) के रूप में नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. यूं तो ऐश्वर्या शर्मा को पाखी के किरदार में खूब पसंद किया जाता है, लेकिन कई बार अपने किरदार के चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं.


ऐश्वर्या शर्मा एक्टिंग लाइफ के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. ग्लैमरस फोटोज के साथ-साथ वह मजेदार रील्स भी बनाती नजर आती हैं. हाल ही में, पाखी ने छोटे पर्दे की मशहूर विलेन ‘कोमोलिका’ (Komolika Real Name) की नकल उतारते हुए नजर आईं, जिसे देख लोग उन्हें ‘डायन’ कहने लगे.


पाखी ने की कोमोलिका बनने की कोशिश


ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को कोमोलिका के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ उनकी एक्टिंग उतारते हुए देखा गया. हालांकि, वह शुरू तो अच्छा करती हैं, लेकिन उनकी नकल उतारते-उतारते वह अपने बाल अपनी उंगली में फंसा लेती हैं. जिस तरह वीडियो में उनकी मिमिक्री फेल हो जाती है, उसी तरह लोगों के दिलों में भी ये जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पाती है.






बुरी तरह ट्रोल हुईं ऐश्वर्या शर्मा


ऐश्वर्या ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “जब पत्रलेखा कोमोलिका बनने की कोशिश करती है.” इस वीडियो के चलते पाखी बुरी तरह ट्रोल हो गईं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “वैसे भी ये डायन कोमोलिका से कम नहीं.” एक यूजर ने कहा, “तुम कभी कोमोलिका के रोल के लिए सिलेक्ट नहीं होगी. रिजेक्शन लिस्ट में पहले तुम्हारा ही नाम होगा.” एक ने लिखा, “एकदम डायन लग रही है ये चीपलेखा.”


इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पाखी और सई के बीच वीनू को हासिल करने को लेकर जंग छिड़ी है. सई किसी भी कीमत पर वीनू को पाना चाहती है और पाखी उसे खुद से दूर नहीं करना चाहती है. विराट भी पाखी का साथ दे रहा है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन की बातों से दुखा स्टैन का दिल, रोते हुए बोले- 'हर बार क्यों मुझे नीचा दिखाते हो'