Bigg Boss 16: स्टैन और शालीन के बीच शो की शुरुआत में कई बार बहस हुई और हाथापाई की नौबत भी आ गई थी. अब शालीन मंडली के साथ कई दिनों से चिल करते नजर आते हैं. हालांकि मंडली को शालीन की बातें ज्यादा पसंद नहीं आती हैं लेकिन वे फिर भी शालीन को झेलते हैं. वहीं 2 फरवरी के एपिसोड में स्टैन और शालीन के बीच बहस हो जाती है. इस दौरान शालीन की बात से हर्ट होकर स्टैन रो भी पड़ते हैं.
अमीरी-गरीबी को लेकर शालीन से स्टैन की हुई बहसदरअसल सुबह-सुबह शालीन मंडली के साथ बैठकर बात कर रहे होते हैं. इसी दौरान शालीन 50 लाख प्राइज मनी को लेकर बात करते हैं और स्टैन को अमीर बताते हुए कहते है कि इसे क्या जरूरत है. शालीन स्टैन से कहते है कि तुम करोड़ो की ज्वैलरी लेकर बैठे हो. इस पर स्टैन कहते हैं कि मैंने हक से मेहनत से कमाया है. स्टैन शालीन से कहते हैं कि ये मत बोलो कि मैं अमीर हूं. स्टैन कहते हैं कि मैंने जो कमाया है उसे मैं हक से दिखाता हूं. वहीं शालीन कहते है कि मैं ऑस्टेलिया गया हूं वहां रहा हूं सब पता है. स्टैन कहते है कि तुम 55 लाख की घड़ी पहनते हो. तुम्हारे तीन-तीन घर हैं मेरा तो घर भी नहीं है. स्टैन गुस्सा हो जाते हैं और वे शालीन से कहते है कि अगर वे अपनी कहानी सुनाएंगे तो वे रो देंगे. इसके बाद स्टैन कहते हैं कि शालीन उन्हें गलत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
शालीन की बातों से परेशान स्टैन रोएइसके बाद स्टैन और शालीन के बीच शिव को लेकर बात होती है. शालीन कहते हैं कि मैंने ये कहा था कि शिव तेरे से ज्यादा डिजर्व करता है. इस पर स्टैन कहते हैं कि मैंने ऐसे तो बोला नहीं कि ये डिजर्व नहीं करता. इस पर स्टैन कहते हैं कि ये शालीन मेरा दिल क्यों दुखाता है. स्टैन कहते हैं कि मैंने गलत क्या बोला. मैं डे वन से सोच रहा हूं कि मेरा भाई जीतना चाहिए. इस पर स्टैन रोते हुए शालीन को गालियां भी देते हैं और कहते है कि हर बार क्यों मुझे नीचा दिखाते हो. इस पर शालीन कहते हैं कि इतना हाईपर क्यों हो रहे हो भाई. वहीं स्टैन कहते हैं कि मेरे साथ ऐसा गेम मत खेलो जो तुम प्रियंका के साथ खेलते हो. इसके बाद शिव और स्टैन शालीन के पास से उठकर चले जाते हैं.
शालीन ने स्टैन से मांगी माफीस्टैन इसके बाद शिव से कहते है कि ये बात घुमा रहा है. इस पर शिव कहते हैं कि उसकी आदत है ये. स्टैन कहते हैं कि ये चार-चार करोड़ की गाड़ी चला रहा है 55 लाख की घड़ी पहन रहा है. ये शालीन फिर मुझे क्यों कह रहा है और मेरे कपड़ों पर क्यों कमेंट कह रहा है. मेरे फैन है तो कमा रहा हूं. इसके बाद स्टैन रोने लगते हैं. बाद में शालीन स्टैन से क्लियर करते हैं कि मैं कुछ कहता हूं तो बैकफायर हो जाता है. तू सच में डिजर्व करता है.
ये भी पढ़ें:-Mohanlal's Ram Plot Leaked: मोहनलाल की मच अवेटेड 'राम' का प्लॉट हुआ लीक, यूजर्स बोले- ये तो है 'पठान 2'