Vaishali Thakkar Unknown Facts: 25 जुलाई 1973 के दिन मुंबई में जन्मी वैशाली ठक्कर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में वह मुकाम हासिल किया है, जिसके चलते वह घर-घर में मशहूर हैं. बात गंभीर किरदार की हो या कॉमेडी से किसी को हंसाने की, वैशाली का कोई तोड़ नहीं है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको वैशाली की जिंदगी के चंद लम्हों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन से लिया अभिनय का आनंद


बता दें कि वैशाली को बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा लग गया था. दरअसल, उनके पिता गुजराती थिएटर में काम करते थे, जिसके चलते वैशाली का रुझान भी बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया की तरफ होने लगा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी गुजराती थिएटर से ही की. वहां अपने हुनर को तराशने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और नाम कमाया. 


ऐसा रहा वैशाली का एक्टिंग करियर


वैशाली ठक्कर ने टीवी की दुनिया में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल एक महल हो सपनों का से की थी. इसके बाद वह कहानी सात फेरों की, शाका लाका बूम बूम, शुभ मंगल सावधान, मैं ऑफिस तेरे आंगन की, साराभाई वर्सेज साराभाई, बा बहू और बेबी, तीन बहूरानियां, उतरन, शकुंतला, एंजल, भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप, बाल वीर, दिया और बाती हम, ये वादा रहा, हर मर्द का दर्द, सात फेरों की हेरा फेरी, साथ निभाया साथिया 2, संजोग आदि सीरियल में कभी गंभीर तो कभी कॉमिक किरदार में नजर आ चुकी हैं. 


तीन-तीन भाषाओं की जानकार हैं वैशाली


बता दें कि एक्टिंग के हुनर के साथ-साथ वैशाली कई खासियत रखती हैं. वह कई भाषाओं की जानकार हैं. बताया जाता है कि वैशाली अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषाएं धाराप्रवाह अंदाज में बोल लेती हैं. फिलहाल वह टीवी की दुनिया के टॉप शो में शुमार 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में सुरेखा यशवंतराव भोसले का किरदार निभा रही हैं. इस सीरियल में वह अपने ग्रे शेड वाले किरदार से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. 


जब कैमरे के सामने आ गया था रेखा का 'असली चेहरा', लोगों का रिएक्शन देख आप हैरान रह जाएंगे....