Rekha No Makeup Look: बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में एक गिनी जानी वाली अभिनेत्री रेखा (Rekha) की एक्टिंग के तो सब मुरीद ही हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत के भी करोड़ों कदरदान हैं. 68 साल की उम्र में भी रेखा बला की खूबसूरत लगती हैं. वो जहां जाती हैं अपनी साड़ी और लुक से पूरे इवेंट की लाइमलाइट चुरा लेती हैं. लेकिन आज से कुछ साल पहले रेखा की नो मेकअप लुक की तस्वीरें आई थीं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
रेखा के चेहरे पर दिखे थे दाग धब्बेकुछ सालों पहले रेखा की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पूरी तरह नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही थीं. फोटोज़ में एक्ट्रेस एक कार में बैठी दिख रही थीं. हालांकि एक्ट्रेस के चाहने वालों को उनका ये रूप भी काफी पसंद आया था. लोगों का कहना था उनकी एक्ट्रेस बिना मेकअप भी बहुत क्वीन और ग्लैमरस लग रही हैं.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: समर की मौत से अनुपमा को लगेगा पहला झटका! क्या शुरू हो गया है गुरू मां का प्रकोप?