Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: शो गुम है किसी के प्यार में में सवि नटखट सी दिखाई गई है. लेकिन सही राह पर चलने वाली सवि ने अपने सपने के पीछे भागते हुए खास दुश्मनी मोल ले ली है! जी हां, सवि ने उस इंस्टीट्यूट के प्रॉफेसर को छेड़ दिया है जो उसे छोड़ेगा नहीं.


सवि ने नादानी में कर दी गलती, क्या भुगतेगी सारी जिंदगी?


विराट च्वहाण की बेटी  सवि ने अपने पापा की तरह देश की सेवा करने का सपना देखा है. वह आईएएस बनना चाहती है. ऐसे में उसका बेस्ट कॉलेज में एडमिशन भी हो गया है. फीस के लिए खुद दौड़धूप करती सवि ने अब एक और पंगा पाल लिया है. कॉलेज के लिए लेट हो रही सवि ने लिफ्ट लेनी चाही जो उसे किसी ने मिड वे में दी नहीं. ऐसे में उसने गुलेल का सहारा लेकर एक गाड़ी रुकवादी. गाड़ी का शीशा फोड़ कर उसने कहा कि कुछ बच्चे शीशा फोड़ कर भाग गए. खास बात ये है कि कार में और कोई नहीं बल्कि सवि के इंस्टीट्यूट का एक प्रोफेसर है, जो शो में आगे सवि को पढ़ाता भी दिखेगा. 


इतना ही नहीं इसी लड़के का रिश्ता सवि के लिए आएगा. लेकिन सवि तो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है. लड़के का नाम है ईशान, जो कि रीवा से प्यार करता है. वह रीवा का भी प्रॉफेसर है. अब सवि ने की ही ऐसी हरकत है कि उसे ईशान और रीवा के लिए भुलाना मुश्किल होगा. ऐसे में ये दोनों सवि से बदला लेते जरूर दिखेंगे. 


पाखी, विराट और सई की तरह उलझेंगी इनकी जिंदगियां!


क्या इससे सवि के आईएएस बनने के सपने पर आंच आएगी? ये तो शो में देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा. बता दें, अभी तक शो में दिखाया गया है कि भवानी ने अपनी पोती के लिए एक अच्छा रिश्ता देखा है, जो कि ईशान ही है. ईशान ने अभी रीवा के बारे में अपने परिवार को नहीं बताया है, वहीं सवि भी शादी के लिए तैयार नहीं है. पर वक्त का पहिया फिर पीछे जाएगा और पाखी, विराट और सई की जिंदगी की तरह ही सवि, ईशान और रीवा की जिंदगियां भी उलझती दिखेंगी. वहीं मिड में विनायक की भी एंट्री होगी. ऐसे में शो बेहद इंट्रस्टिंग हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: Raaj Kumar Death Anniversary: तलवार से केक काटते थे राज कुमार, फिल्में फ्लॉप होने पर इस वजह से बढ़ा देते थे फीस