Charu Asopa Rajeev Sen: चारू असोपा और राजीव सेन का हाल ही में तलाक हुआ था. दोनों अब बेटी जियाना की को-पेंरेटिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच चारू और राजीव डिवोर्स के बाद भी कभी कॉफी डेट पर स्पॉट किए जाते हैं तो कभी आउटिंग करते नजर आते हैं. ऐसे में फैंस भी इनके इस रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हो गए हैं. वहीं अब राजीव ने चारू की तस्वीर पर कमेंट कर फैंस की कंफ्यूजन को और बढ़ा दिया है.


चारू असोपा की फोटो पर राजीव सेन ने किया कमेंट
हाल ही में चारु असोपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस साड़ी मे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो में चारु पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी पहनने इठलाती हुई नजर आ गई थीं. इसके साथ वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने सोनू निगम और सुनीधी चौहान का रोमांटिक ट्रैक 'देखो ना' लगाया था. जहां फैंस ने चारू की खूबसूरती की तारीफ की तो एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड राजीव सेन भी पीछे नहीं रहे. राजीव ने चारू की वीडियो पर कमेंट लिखा, ''अति सुंदर.''


 






फैंस कर रहे दोनों के फिर से साथ होने की मांग
राजीव के चारू की वीडियो पर किए गए कमेंट ने फैंस को उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूज कर दिया है. कई फैंस दोनों की जोड़ी को वर्ल्ड की बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं. वहीं एक फैंस ने लिखा है आप दोनों फिर साथ आ जाओ.






बेटी की को-पेरेंटिग पर फोकस है चारू और राजीव का पूरा फोकस
चारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. अलग होने का उनका फैसला म्यूचुअली लिया गया था. हालांकि दोनों अब अपनी बेटी जियाना की को-पेरेंटिग कर रहे हैं और उनका पूरा फोकस अपनी लाड़ली के लिए एक प्यार भरा और स्टेबल माहौल देने पर है. हाल ही में फादर्स डे को भी चारू और राजीव ने बेटी के साथ सेलिब्रेट किया था.


ये भी पढ़ें: -YRKKH Spoiler: अक्षरा ने अबीर को बताया सच, रूही के सामने अभिमन्यु ने खोला राज, दोनों बच्चों के बीच में पड़ेगी फूट?