Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इस वक्त जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. काकू का बदला रूप देखकर हर कोई हैरान है. वो किसी भी हाल में विराट की खुशियों को फिर से लाना चाहती है और इसलिए उन्होंने सवि को उसके बाबा का सच बता दिया है. हाल ही में आपने देखा कि सई और सवि चव्हाण निवास में आ गए हैं और उन्हें साथ में देखकर विराट काफी खुश हो जाता है. पत्रलेखा की लाख कोशिशों के बावजूद भी विराट सई और सवि को घर से बाहर नहीं निकालता है. लास्ट में वो विनायक को साथ लेकर घर छोड़ने की धमकी देती है. 

पाखी को धमकी देगी काकूआज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सई आउटहाउस में रहने का फैसला करती है. लेकिन सई की मौजूदगी से परेशान पत्रलेखा वहां से जाने के लिए पैकिंग शुरू कर देती है. विराट उसे समझाने की कोशिश करता है कि वो वीनू को कहीं नहीं जाने देगा लेकिन पाखी उसी पर चिल्ला देगी तभी वहां पर भवानी काकू आएगी और कहेगी कि वो वीनू को इस घर से कहीं नहीं जाने देगी लेकिन पाखी मानने को तैयार ही नहीं होती है, इस पर वो पाखी को चेतावनी देती हैं कि अगर उसे जाना है तो अकेले घर से जाए, लेकिन विनायक कहीं नहीं जाएगा.

सई विराट आएंगे करीबआउटहाउस की सफाई करने में विराट सई और सवि की मदद करेगा और उसी दौरान सई छिपकली को देखकर डर जाती और जब वो गिरने वाली होती है तभी विराट उसे पकड़ लेगा और इस तरह एक बार फिर सई और विराट की नोंकझोंक शुरू हो जाती है. सई, सवि और विराट को खु्श देखकर काकू की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वो बप्पा से आशीर्वाद मांगेगी कि जल्द ही वीनू भी ठीक हो जाए और विराट का परिवार पूरा हो जाए. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे विराट सई से फ्लर्ट करने की कोशिश करेगा.  वह सई का हाथ थामकर उससे माफी भी मांगेगा. लेकिन दूसरी तरफ पाखी विराट का जीना हराम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने फातिमा बनकर पढ़ी नमाज, लोगों ने दिए ऐसे ताने फिर कर दिया ऐसा काम