Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Case: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी के लिए मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं. यौन शोषण और घरेलू हिंसा के आरोप में आदिल जेल में है. इधर राखी की दुश्मन एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ उनकी दोस्ती हो गई है. शर्लिन चोपड़ा इस पूरे मामले में राखी सावंत को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. इधर राखी और शर्लिन अब आदिल के खिलाफ एक और जंग की तैयारी में जुट गई हैं. दोनों अब उस ईरानी लड़की को सपोर्ट करने के लिए मैसूर गई हैं जिसने आदिल पर रेप के आरोप लगाए थे. 


ईरानी लड़की ने आदिल पर लगाए रेप के आरोप
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल खान के खिलाफ एक ईरानी लड़की ने यौन शोषण के आरोप लगाए हुए FIR दर्ज करवाई है. कथित तौर पर, IPC की धारा 376 के अनुसार मैसूर के वीवी पुरम पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में बताया गया है कि, ईरानी लड़की जो मैसूर में फार्मेसी की पढ़ाई करने आई थी वह और आदिल रिलेशनशिप में थे. फिर आदिल ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था.अब पीड़िता को सपोर्ट करने आदिल की पत्नी राखी सावंत मैसूर के लिए रवाना हो चुकी हैं. 






आदिल के काले चिट्ठे खोलेंगी राखी सावंत
राखी सावंत के साथ उनकी दोस्त शर्लिन चोपड़ा भी मैसूर के लिए उड़ान भर चुकी हैं. दोनों का कहना है कि, वो ईरानी लड़की को इस मामले में सपोर्ट करने के लिए जा रही हैं. साथ ही आदिल के खिलाफ और सबूत इकट्ठा करेंगी. साफ है कि, राखी सावंत अपने पति आदिल खान से जुड़े सभी काले चिटट्ठे खोलने को पूरी तरह तैयार हैं. राखी ने यह भी खुलासा किया कि, मैसूर पुलिस मुंबई कोर्ट में आई थी और जल्द ही FIR के आधार पर आदिल को गिरफ्तार करके मैसूर लेकर जाएगी. 


शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि, "हां, हम (21 फरवरी, 2023) मैसूर जा रहे हैं. हम रास्ते में हैं." इस पूरे मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी राखी सावंत के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. शर्लिन का कहना है कि, "मैं राखी को इस बुरे वक्त में पूरा साथ दूंगी जब दो साहसी लड़कियां साथ आती हैं तो बहुत हिम्मत मिलती है."


यह भी पढ़ें- ‘मेरा घर तुड़वा दिया, मैं रास्ते पर आ गई’, Rakhi Sawant का फिर छलका दर्द, शौहर आदिल पर लगाया एक और आरोप