Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Game: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है. ये शो लॉन्गेस्ट टीवी सीरियल्स में से एक है, जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. छोटे से बड़े, हर एज ग्रुप के लोग इस शो का परिवार के साथ लुत्फ उठाते हैं. मजेदार कॉमेडी के साथ ये शो शुरू से अब तक ऑडियंस का पसंदीदा बना हुआ है. इसकी कहानी तो एवरग्रीन है ही, अब मेकर्स ने ऑडियंस को एक और तोहफा दे दिया है. अब सिर्फ टीवी पर ही नहीं, बल्कि गेम के जरिए भी इस शो का लुत्फ उठाया जा सकता है.


जी हां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पसंद करने वालों दर्शकों के लिए खुशखबरी है. अब मेकर्स ने इस शो पर एक मजेदार गेम बनाया है, जो बिल्कुल फ्री है. खास बात ये है कि इस गेम में आपको सभी किरदार देखने को मिलेंगे. यहां तक कि दयाबेन भी. हाल ही में, ‘तारक मेहता’ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट भी की गई है.


गेम में दिखेंगे शो के ये कैरेक्टर्स


शेयर किए गए पोस्ट में ‘तारक मेहता’ के जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और पोपटलाल (Popatlal) उर्फ श्याम पाठक (Shyam Pathak) को देखा जा सकता है. गेम में सभी किरदार उसी तरह दिखाई देंगे, जैसे शो में होते हैं. बबीता जी (Babita Ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से लेकर दयाबेन (Dayaben) उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) भी नजर आएंगी.






बबीता जी से फ्लर्ट करेंगे जेठालाल


गेम में मजेदार कॉमेडी के साथ जेठालाल अपनी क्रश बबीता जी के साथ फ्लर्ट भी करते हुए दिखाई देंगे. गेम में बबीता जी को बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखाया गया है. कार्टेन बेस्ड कैरेक्टर्स देखने में बहुत मजेदार हैं. खास बात ये है कि ये गेम एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में मौजूद है, तो अगर आप इस गेम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो गूगल प्ले या फिर ऐप स्टोर पर फ्री में इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. इस गेम का नाम ‘रन जेठा रन’ (Run Jetha Run) है.










बता दें कि, शो में दयाबेन पिछले 5 सालों से गायब हैं. साल 2017 में एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया था. अभी तक किसी नई एक्ट्रेस को दयाबेन के लिए कास्ट नहीं किया गया है.


यह भी पढ़ें- ‘मेरा घर तुड़वा दिया, मैं रास्ते पर आ गई’, Rakhi Sawant का फिर छलका दर्द, शौहर आदिल पर लगाया एक और आरोप