Gauahar Khan Baby: टीवी इंडस्ट्री का जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान ने मई में बेटे जेहान को जन्म दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस अपने बेबी के साथ सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कुछ ना कुछ कॉमेडी वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह बता रही हैं कि बच्चों का सामान खरीदना कितना महंगा होता है. 


बेटे 'जेहान' की शॉपिंग करने में गौहर खान का पर्स हुआ खाली!


शेयर की गई वीडियो में गौहर खान से कोई पूछता है कि आपके पर्स में अभी कितने पैसे हैं... तो एक्ट्रेस जवाब में बोलती हैं बच्चों की मार्किट सबसे महंगी होती है इसीलिए मेरा पर्स इस टाइम बिल्कुल खाली है. बता दें कि गौहर खान ये सब मजाकिया अंदाज में बोल रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में हंसते हुए लिखा है कि हीहीहीही...यह सच है, सबसे महंगा मार्किट बेबी का मार्किट है. 


 






गौहर खान की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ में काफी हंस भी रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने 10 मई को बेटे का वेलकम किया है. कपल फिलहाल अपने नन्हे लाड़ले के साथ पेरेंटिंग हुड एंजॉय कर रहे हैं. गौहर खान ने 25 दिसंबर, 2020 को ज़ैद दरबार के साथ शादी की थी और 3 साल बाद कपल ने बेटे ज़ेहान का वेलकम किया. 


एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को बताया हाल 


एक्ट्रेस अपने प्यारे बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं हालांकि उन्होंने अभी तक अपने लाड़ले का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब गौहर खान अपने लाड़ले का चेहरा सभी को दिखाएंगी. 


 


यह भी पढ़ें:  आमिर खान की बेटी मंगेतर के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम, Ira Khan ने नुपुुर शिखरे के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें