Kajal Pisal Is Not Dayaben: टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नई दयाबेन की एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. शो से जबसे अभिनेत्री दिशा वकानी ने विदाई ली है तबसे दर्शकों को सालों से नई दयाबेन की वापसी का इंतजार है. इस किरदार की पॉपुलैरिटी के कारण इसके लिए कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे. इसमें अभिनेत्री काजल पिसल का नाम भी शामिल रहा है. ऐसी खबरें थीं कि काजल पिसल (Kajal Pisal) तारक मेहता शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाती नजर आएंगी. लेकिन अब इन खबरों पर खुद प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने रोक लगा दी है. असित कुमार मोदी ने दायबेन के किरदार के लिए काजल पिसल के नाम को सिर्फ अफवाह बताया है. 


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने 'दयाबेन' (Nayi Dayaben) का ऑइकॉनिक किरदार निभाया था, जिसे घर-घर में खूब पसंद किया गया था. इस किरदार का अपना एक अनोखा यूनिक बोलने का स्टाइल है. इसलिए इस रोल में किसी एक्टर के लिए फिट होना एक मुश्किल टास्क हो सकता है. इस रोल के लिए दिशा वकानी को रिप्लेस करने काजल पिसल का नाम काफी समय से चर्चा में था. अब प्रोड्यूसर ने खुद इस रोल को लेकर सच्चाई सामने रखी है. हाल ही में ये खबर सामने आई कि काजल पिसल (Kajal Pisal) नाम की एक्ट्रेस दयाबेन नहीं बनेंगी. 'तारक मेहता...' में दयाबेन के करेक्टर के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द होने वाली हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.


एक इंटरव्यू में प्रोड्यसर ने काजल पिसल की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रूप में वापसी का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. वो कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि ये अफवाह कौन फैला रहा है. काजल पिसल कौन है, मैं तो ये भी नहीं जानता. मैं उससे कभी मिला तक नहीं. पहले भी कई एक्ट्रेसेस के नाम लिए गए थे, जिनके बारे में मुझे जानकारी नहीं है.' 


असित ने बताया कि, ऑडिशन चल रहे हैं, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.' जब दया की कास्टिंग हो जाएगी तो ये खबर खुद सबके सामने आ जाएगी. हम इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.'


बता दें कि एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शादी के बाद तारक मेहता शो छोड़ दिया था. उन्होंने मेटरनिटी लीव ले ली और फिर लंबे समय तक वापस नहीं आईं. शो में दयाबेन को सभी बहुत मिस करते हैं. 


TMKOC: तारक मेहता शो छोड़ चुके हैं ये 8 एक्टर्स, अपनी मर्जी से मारी सुपरहिट किरदार को लात


'तारक मेहता...' के स्टार्स को आखिर क्यों साइन करना पड़ता है एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट? असित मोदी ने बताई ये बड़ी वजह