Ganesh Chaturthi: देशभर में मनाया जाने वाला हिंदू त्योहार गणेश चतुर्थी एक बार फिर उत्सव की खुशियां लेकर आया है. से ही 'गणपति बप्पा मोरया' के मधुर मंत्रों से घर गूंज उठता है, घरों को रंग-बिरंगी सजावट और सुगंधित धूप से सजाया जाता है.


सेलेब्स ऐसे कर रहें गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट


परिवार प्रार्थना में एकजुट होते हैं, खुले हाथों से भगवान गणेश का अपने दिलों और घरों में स्वागत करते हैं. इस त्योहार पर कुशाल टंडन, शिवांगी जोशी, मनीषा रानी, ​​टीना दत्ता और कई सेलेब्स ने इस शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं.




कुशाल टंडन ने घर पर अपनी गणेश पूजा की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ फोटो अपलोड की. शिवांगी जोशी और अरिजीत तनेजा ने भी अपनी बप्पा की मूर्तियों की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "गणपति बप्पा मौर्य". 




बिग बॉस ओटीटी 2 की सेकेंड रनर-अप मनीषा रानी ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शुभकामनाएं पोस्ट कीं. उन्होंने बप्पा की एक फोटो अपलोड की और लिखा, "हर चीज के लिए धन्यवाद भगवान जी. ऐसा ही अपना प्यार और आशीर्वाद मुझ पर और सब ही लोगों पर बनाए रखें. जिसका ऊपर आपका हाथ है, उसको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता". जिया शंकर ने भी एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा, 'बप्पा आले.'


अभिनेता शाहीर शेख ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक पुरानी क्लिप अपलोड की. उन्होंने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, "हैप्पी गणेश चतुर्थी". टीना दत्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शुभकामना के साथ एनिमेटेड गणेश जी की एक फोटो पोस्ट की. 


 






वहीं अभिषेक निगम और सिद्धार्थ निगम भी घर पर गणेश चतुर्थी का भव्य जश्न मना रहे हैं. घर में बड़े जुलूस के साथ गणेश जी का स्वागत करने से लेकर घर पर पूजा करने तक की तस्वीरें और वीडियो दोनों भाइयों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की. उन्होंने अपनी मां के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं, जिन्होंने रथ के ऊपर लाल रंग का सूट पहना हुआ था.


 


यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने आदिल खान के स्क्रीनशॉट किए शेयर, अलग हो चुके पति पर अब लगाया ये आरोप