TV Celebs Welcomed Ganpati: पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्यौहार मनाया जा रहा है. विशेषतौर पर महाराष्ट्र में फिल्मी सितारों के बीच इसकी जबरदस्त धूम है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के साथ, हर किसी की तरह, सेलेब्स भी हर साल इस त्यौहार को बहुत उत्साह के साथ देखते हैं. फिल्मी सितारे भी बप्पा की मूर्ति को घर लाकर 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को मनाते हैं. गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की मूर्ति को पास के किसी नदी या समुद्र में विसर्जित करने के साथ समाप्त होता है जिसे विसर्जन कहा जाता है. बहुत से टीवी सेलेब्स ने भी त्यौहार से एक दिन पहले अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है. कुछ ने पंडाल सजाकर तो किसी ने मोदक बनाकर अपने घर में गणपति बप्पा को पनाह दी है. 


'कुंडली भाग्य' के अभिषेक कपूर ने बताया कि, इस साल यह उत्सव उनके लिए और भी खास हो गया क्योंकि दिल्ली से उनकी मां उनके साथ इसे मनाने के लिए आई हैं. वहीं अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या ने सोशल मीडिया पर बप्पा के आगमन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. 






लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री राजश्री ठाकुर याद करती हैं कि कैसे वह अपने बचपन के दिनों में शुभ अवसर का जश्न मनाती थीं. टीवी शो 'अपनापन' की अभिनेत्री का कहना है कि एक संयुक्त परिवार में होने के कारण उत्सव बहुत बड़ा हुआ करता था और प्रसाद घर पर तैयार किया जाता था.


'खतरों के खिलाड़ी 11' के विजेता अर्जुन बिजलानी ने गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले गणपति बप्पा की भव्य मूर्ती के बड़े शानदार अंदाज से स्वागत किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की. 






उन्होंने साझा किया उनके प्रशंसकों के लिए शुभकामनाएं, "मैं पर्यावरण के अनुकूल गणेश का बहुत बड़ा समर्थक हूं और आज हम बप्पा को घर भी ला रहे हैं. मैं अपने सभी दोस्तों परिवार और शुभचिंतकों को हमेशा अपनी प्रार्थना में रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. गणपति बप्पा मोरया." दूसरी ओर, निहारिका रॉय इस साल पहली बार मुंबई में त्योहार मना रही हैं और वह वास्तव में इसे लेकर उत्साहित हैं.


टीवी के सुपरहिट शो भाभी जी घर पर हैं में 'तिवारी जी' का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ (Rohitashva Gour) ने भी अपने घर बप्पा का धूमधामस से स्वागत किया. उन्होंने बप्पा के आगे हाथ जोड़ते हुए तस्वीर साझा की.