Ali Asgar In Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 10 अगले महीने सितंबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला है. इस शो में कपिल शर्मा शो फेम 'दादी' भी नजर आएंगी. कपिल शर्मा शो में दादी का रोल निभाकर हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर अली असगर (Ali Asgar) के डांस प्रोमो जारी किए गए हैं. अली लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो में उनका गेटअप और डांस मूव्स दर्शकों का दिल जातने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर अली अपनी झलक में एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वह लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. फिलहाल अली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह झलक जैसे बड़े शो के लिए डांस प्रैक्टिस छोड़ कुछ और ही ट्रेंड्स फॉलो करते नजर आ रहे हैं. 


झलक दिखला जा 10 में अली असगर (Ali Asgar In Jhalak)ने एकदम धमाकेदार एंट्री मारी है. अली  भी अपने फेमस दादी अवतार में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. अली असगर ने अपने प्रोमो इंट्रोडक्शन वीडियो में कमाल की अदाएं और जलवे दिखाकर फैंस को खुश कर दिया है. अली लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. 






अब सोशल मीडिया पर अली का एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें वह अपनी कोरियोग्राफर पार्टनर संग मस्ती करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में अली इंस्टाग्राम रील ट्रेंड को फॉलो करते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. दादी अवतार छोड़ अली ने कमाल का गोरिल्ला अवतार दिखाकर फैंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया है. इसके अलावा अपनी ने अपनी एक डांस प्रैक्टिस वीडियो भी शेयर की है. 






'झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10)' कलर्स टीवी पर 2 सिंतबर से प्रसारित होगा. यह रियलिटी शो लगभग पांच साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. 'झलक दिखला जा 10' के लिए जज के तौर पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम फाइनल हैं.